कूलपैड ने यह घोषणा की है कि वह अगले महीने भारत में अपना एक सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगा, और इस स्मार्टफ़ोन को 10 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इसके लिए एक कंपनी द्वारा एक टीज़र भी जारी किया है, जो इस स्मार्टफ़ोन के के बारे में कुछ जानकारी देता है, “इस टीज़र में एक सेल्फी एक्सपर्ट फ़ोन का जिक्र किया गया है.”
बता दें कि हाल ही में ऑवरसीज बाज़ार में कूलपैड ने अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था, जिसका नाम कूलपैड स्काई 3 है. इस स्मार्टफ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के एक 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ भी दिया गया है. इसके साथ ही बता दें कि दोनों ही कैमरा में आपको HDR, कोलाज, GIF के साथ साथ HD विडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिल रहा है. इसी स्मार्टफ़ोन को 10 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
इन सभी बढ़िया कैमरा फीचर्स के अलावा स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले और 1GHz का क्वाड-कोर 64-बिट मीडियाटेक MT67355P प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. फ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि इसमें आपको एक 2500mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर चलता है. इसकी कीमत लगभग Rs,. 12,000 के आसपास थी जब यह लॉन्च हुआ था, और भारत में इसकी कीमत क्या होगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है. और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि भारत में यह स्मार्टफ़ोन एक नए ही रूप और रंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है. अब देखना है कि यह भारत में किन फीचर्स और स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाता है.
इसे भी देखें: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी होगा वनप्लस 3 का पॉप-अप इवेंट
इसे भी देखें: डाटाविंड दिवाली से पहले भारत में लॉन्च करेगा VNO सर्विस