इंटेक्स क्लाउड Tread स्मार्टफ़ोन 30 अगस्त से पहली फ़्लैश सेल के माध्यम से बेचा जाएगा, और इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
इंटेक्स ने चुपचाप ही अपना नया स्मार्टफ़ोन इंटेक्स क्लाउड सीरीज के अंतर्गत अपना Tread स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को आप स्नेपडील के माध्यम से महज़ Rs. 4,999 में ले सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी 30 अगस्त को होने वाली पहली फ़्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से इंटेक्स क्लाउड Tread स्मार्टफ़ोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है. पर कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले 1280x720p के साथ दी गई है और इसके साथ ही बता दें कि इसकी डिस्प्ले को ड्रैगनटेल ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसके अलावा फ़ोन में 1.5Ghz का हेक्सा कोर प्रोसेसर मौजूद है साथ ही इसमें एक 2GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है. इसके अलावा बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. इसके अलावा इसमें एक 2200mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5MP का कैमरा मिल रहा है, इसके दोनों ही कैमरा 5MP के हैं. फ़ोन एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है जो 3G नेटवर्क पर पर चलता है.