लॉन्च होते ही Rs 500 कम में खरीद सकते हैं नया Tecno Pova 2, जानें कैसे

Updated on 02-Aug-2021
HIGHLIGHTS

Tecno Pova 2 भारत में हुआ लॉन्च

बेहद कम दाम में खरीदा जा सकता है Tecno Pova 2

5 अगस्त को शुरू होगी अमेज़न पर सेल

Tecno Pova 2 भारत में लॉन्च हो गया है। ये स्मार्टफोन (smartphone) 7000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 48MP AI क्वाड रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है और इसे LED फ्लैश के साथ पेयर किया गया है।  

Tecno Pova 2 प्राइस

Tecno Pova 2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में Rs 10,999 की कीमत (price) में पेश किया गया है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (price) Rs 12,999 रखी गई है। इसे भी पढ़ें: अपनी दमदार बैटरी के लिए जाने जाते हैं ये स्मार्टफोंस, Rs 15000 से भी कम है कीमत

Rs 500 डिस्काउंट के साथ मिलेगा नया Tecno Pova 2

Phone को 5 अगस्त को Amazon पर सेल किया जाएगा। आप अमेज़न पर Rs 500 डिस्काउंट के साथ कूपन का भी लाभ उठा सकते हैं। इस तरह फोन के 4GB रैम वेरिएंट को Rs 10,499 की कीमत में खरीद सकते हैं और 6GB रैम वेरिएंट को केवल Rs 12,499 में खरीद सकते हैं। फोन डैजल ब्लैक, पोलर सिल्वर और एनर्जी ब्लू रंगों में पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: क्या है Reliance Jio का Buy One Get One Offer, 39 रुपये की शुरूआती कीमत में कैसे उठाएं डबल डेटा लाभ

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन के स्पेक्स (Specs)

पोवा 2 (Pova 2) सेगमेंट में पहला Smartphone है जोकि असाधारण 7000एमएएच की बैटरी प्रदान करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर Smartphone से लंबे समय के लिए बिना किसी बाधा के कई काम किए जा सकते हैं। इस बड़ी बैटरी में 46 दिनों का स्‍टैण्‍डबाय,233 घंटों का म्‍यूजिक प्‍लेबैक एवं 49 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है। पोवा में बेहतर ड्युअल आइसी दक्षता एवं टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ इन-बॉक्‍स 18डब्‍लू ड्युअल आइसी फ्‍लैश चार्जर दिया गया है जोकि 7000एएमएच की बिग बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। 

Tecno पोवा 2 हीलियो जी85 ऑक्‍टाकोर 2.0गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से पावर्ड है जिसे माली-जी52 जीपीयू के साथ पेयर किया गया है। यह उत्‍कृष्‍ट ग्राफिक क्रंचिंग देता है और इसे हैवी गेमिंग के लिए भी उपयुक्‍त बनाता है। इन-बिल्‍ट हाइपरइंजन गेम Tecnoलॉजी शानदार इमेज क्‍वालिटी, स्‍मूद गेम-प्‍ले है और डेडिकेटेड गेमर्स को अबाध कनेक्टिविटी देती है। साथ ही तीव्र रिस्‍पॉन्‍स रेट के साथ अपने रोज के कामों को आसानी से कर सकते हैं। शानदार अनुभव के लिए अन्‍य गेमिंग फीचर्स में गेम स्‍पेस 2.0, गेम वॉयस चेंजर, सिस्‍टम टर्बो 2.0 शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: रातों रात बन जायेंगे फेसबुक पर सेलेब्रिटी स्टार (Celebrity Star) बस करना होगा ये काम, पढ़ें डिटेल में

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :