खबरों के माध्यम से सुनने में आ रहा है कि ब्लैकबेरी अपना क्लासिक मॉडल स्मार्टफ़ोन बनाना बंद करने जा रही है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन लोगों को काफी पसंद आया था क्योंकि इसके द्वारा आप फिजिकल कीबोर्ड और टच स्क्रीन दोनों ही तरह से अपना काम कर सकते थे. इसके साथ अब ब्लैकबेरी अपने हैंडसेट बिज़नेस से अपना रुख अपने सॉफ्टवेयर बिज़नेस की ओर कर रही है, क्यों ब्लैकबेरी को अपने हैंडसेट बिज़नेस से काफी घाटा हो रहा था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
बता दें कि कंपनी ने अपना क्लासिक स्मार्टफ़ोन पिछले साल लॉन्च किया था, इसमें आपको एक फिजिकल कीबोर्ड मिल रहा था. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने ब्लैकबेरी 10 OS के साथ लॉन्च किया था.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर