iPhone 15 huge discount and offer on flipkart check new price and other details
iPhone 15 की कीमत में Flipkart पर बेहद ज्यादा कमी आई है। इस फोन को आप एक बेहतरीन अपग्रेड के तौर पर देख सकते हैं। इस फोन को इस समय आप 60,000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं, हालांकि, इसका असल प्राइस तो ज्यादा है। अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Flipkart पर खरीद सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि काउन्टरपॉइंट रिसर्च की नई रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 दुनिया का सबसे ज्यादा सेल होने वाला फोन है। आइए इस फोन की Flipkart Deal पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 15 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसका असल प्राइस आपको जान लेना जरूरी है। इस फोन का असल प्राइस 79,990 रुपये के आसपास थे। हालांकि iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद इस फोन की कीमत में लगभग लगभग 10000 रुपये की कटौती हुई थी। जिसके बाद फोन की कीमत 69,900 रुपये के आसपास ही बची थी। हालांकि, Flipkart पर आप इस समय इस फोन को 59,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके कुछ ज्यादा पैसे की बचत कर सकते हैं।
iPhone 1q5 की बात करें तो इस फोन में एक 6.1-इंच की XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो Dolby Vision और HDR10 सपोर्ट के साथ आती है, इस फोन में आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में A16 Bionic चिपसेट भी मिलता हा। इसके अलावा इसमें 6GB की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। फोन को कंपनी ने 3349mAh की बैटरी के साथ पेश किया था, इस फोन में बैटरी के साथ आपको Wireless और Reverse Wired Charging क्षमता भी मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 48MP का मेन कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। अपने इन्हीं खास फीचर्स के चलते फोन को बेस्ट सेलिंग फोन का खिताब मिला है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 के लॉन्च से पहले ही जान लें ये 5 खास फीचर और इंडिया प्राइस, खरीदने से पहले ही जाएगी बड़ी मदद