वैलेंटाइन डे के आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। हालांकि, इसके पहले ही Apple iPhones पर भारी छूट मिलना शुरू हो गई है। Flipkart पर इस समय आप हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16 और iPhone 16 Plus को सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को Apple का डिवाइस गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आपको इन बेहतरीन iPhone डील्स को देख लेना चाहिए।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही Apple के A18 Bionic चिपसेट मिलता है। हालांकि, दोनों ही फोन्स की स्क्रीन और बैटरी अलग अलग है। iPhone 16 में 6.1 इंच का 60Hz OLED पैनल है, जबकि Plus वेरिएंट में 6.7 इंच का 60Hz OLED डिस्प्ले है।
इन फोन के बैक में दो वर्टिकली अलाइंड कैमरे हैं, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। आपको Apple Intelligence का सपोर्ट और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन भी मिलती है।
हालाँकि Apple बैटरी क्षमता को आधिकारिक रूप से नहीं बताता है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 16 में 3,561mAh बैटरी है, जबकि iPhone 16 Plus में 4,674mAh बैटरी है। ये फोन 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आते हैं।
अगर आप Apple का नया कॉम्पैक्ट डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो iPhone 16 68,999 रुपये में एक बेहतरीन डील हो सकती है। हालांकि, अगर आपको बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी वाला फोन पसंद है, तो iPhone 16 Plus को आप 78,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
iPhone 15 और iPhone 15 Plus भी डिस्काउंटेड कीमतों पर उपलब्ध हैं। इन दोनों फोन्स में भी आपको स्क्रीन साइज और बैटरी क्षमता का अंतर देखने को मिलता है। दोनों फोन A17 Bionic चिप पर काम करते हैं। इसके अलावा फोन्स में आपको 48MP का प्राइमरी लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी मिलता है। इन फोन्स में बैटरी के साथ 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट मिलती है।
iPhone 15 और iPhone 15 Plus फिलहाल 64,999 रुपये में सेल हो रहे हैं, इसके अलावा Phone 15 Plus 68,999 रुपये में एक बेहतरीन डील हो सकती है।
2022 में लॉन्च किया गया iPhone 14 A15 Bionic चिप पर काम करता है। iPhone 15 और iPhone 16 की तरह, इसमें 6.1 इंच का 60Hz OLED डिस्प्ले है, जो आप एक हाथ से आसानी से हैन्डल कर सकते हैं। इस फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड शूटर मिलता है। इस फोन को भी आप इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं।