आसुस जेनफोन जूम को ताइवान में दो वैरियंट में पेश किया गया है. पहला वैरियंट 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2.13GHz क्वाडकोर इंटेल एटॉम Z3580 प्रोसेसर पर कार्य करता है, जबकि दूसरे वैरियंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और यह फोन 2.5GHz क्वाडकोर इंटेल एटॉम Z3590 प्रोसेसर पर कार्य करता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन जेनफोन जूम लॉन्च किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को ताइवान के बाज़ार में पेश किया गया है. आसुस जेनफोन जूम को ताइवान में दो वैरियंट में पेश किया गया है. पहला वैरियंट 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2.13GHz क्वाडकोर इंटेल एटॉम Z3580 प्रोसेसर पर कार्य करता है, जबकि दूसरे वैरियंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और यह फोन 2.5GHz क्वाडकोर इंटेल एटॉम Z3590 प्रोसेसर पर कार्य करता है.
आपको जानकारी दे दें कि, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर के मध्य तक कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को अन्य देशों में भी पेश करेगी. आसुस ने IFA 2015 के दौरान पहली बार अपने इस स्मार्टफ़ोन को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था.
अगर आसुस जेनफोन जूम स्मार्टफ़ोन के सबसे खास फीचर के बारे में बात करें तो इसका कैमरा शानदार है. इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे में 3X ऑप्टिकल जूम मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, यह कैमरा लेज़र ऑटो फोकस, ऑप्टिकल जूम स्टेब्लाइजेशन और डुअल LED फ्लैश से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
गौरतलब हो कि, आसुस जेनफोन जूम 64GB वैरियंट की कीमत 428डॉलर (लगभग Rs. 28,500) और 128GB वैरियंट की कीमत 489डॉलर (लगभग Rs. 32,600) रखी गई है. दोनों ही डिवाइस के साथ रियर कवर भी उपलब्ध होगा.