यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस हो सकता है.
वैसे तो आसुस जेनफोन AR स्मार्टफ़ोन CES 2017 में पेश होने वाला है, लेकिन अब इसकी ऑफिसियल लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आ गई है. दरअसल यह टैंगो सपोर्ट के साथ आने वाला दूसरा फ़ोन है.
क्वालकॉम ने एक्सिडेंटली इसके बारे में जानकारी शेयर कर दी है. वैसे यह जानकारी क्वालकॉम एक ब्लाग पर 4 जनवरी को पोस्ट की जानी थी लेकिन एक्सिडेंटली यह पहले ही लाइव हो गई.
इसके साथ ही बता दें कि, आसुस जेनफोन AR क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जो टैंगो और डेड्रीम दोनों के सपोर्ट से लैस होगा. इस फ़ोन में गूगल पिक्सल और पिक्सल XL की तरह ही डेड्रीम का सपोर्ट मौजूद होगा.
क्वालकॉम ने तो इसके बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है, लेकिन ट्विटर यूजर Evan Blass ने इसका प्रेस रेंडर शेयर किया है. वैसे आज CES में आसुस अपने इस फ़ोन को लॉन्च कर सकती है.