मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस का नया स्मार्टफ़ोन ज़ेनफोन 2 लेज़र (ZE601KL) भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. भारत में इस Rs. 17,999 की कीमत के साथ पेश किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही यह ऑफलाइन भी मिलेगा, दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा.
अगर आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ZE601KL) के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 (MSM8939) प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल स्टैंडबाय स्मार्टफ़ोन है. यह ज़ेनयूआई पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर बेस्ड है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई, GPS/ A-GPS, ग्लोनास, GPRS/ एज, 3G और माइक्रो-USB फ़ीचर मौजूद हैं. यह स्मार्टफोन भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4G LTE बैंड को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि यूज़र 150 MBPS स्पीड से डाउनलोड कर पाएंगे. इसका डाइमेंशन 164.5x84x10.5mm है और वज़न 190 ग्राम. यह एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी लाइट और एंबियंट लाइट सेंसर के साथ आएगा.
आसुस ने अपने ज़ेनफोन 2 लेज़र (ZE601KL) को भारत में अगस्त महीने में लॉन्च किया था. आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ZE601KL) के तीन कलर वेरिएंट रेड, सिल्वर और गोल्ड का विकल्प रहेगा.