मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस ने अपने स्मार्टफ़ोन ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन के नए वेरिएंट को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि, आसुस ज़ेनफोन 2 डिलक्स के स्पेशल एडिशन की एक और अहम खासियत स्वेपेबल कवर हैं. यह ड्रिफ्ट सिल्वर और मॉडिश कार्बन नाइट कलर में उपलब्ध है. ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन में आसफाल्ट 8 गेम पहले से इंस्टॉल होगा. इसके साथ यूज़र को 24000 सिक्के मुफ्त मिलेंगे.
अगर आसुस ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन के इस नए वेरिएंट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है, इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन इंटल Z3590 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
इसके साथ ही इसमें रियल टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. इसका डाइमेंशन 152.5×77.2×10.9mm और वज़न 170 ग्राम है.
यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-माइक्रो सिम को सपोर्ट करता है. यह 4G LTE फ़ीचर के साथ आता है और इसमें भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4G LTE बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है. एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन में ज़ेनयूआई भी होगा.
इसे भी देखें: लावा V5 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 13000
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 19,999