एप्पल आने वाले सालों में iPhone कैमरा टेक्नोलॉजी में एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव करने की तैयारी में है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple आने वाले समय के iPhones के लिए 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है। अगर सब कुछ मौजूदा टाइमलाइन के अनुसार चलता रहा, तो यह दमदार कैमरा सबसे पहले 2028 में लॉन्च होने वाली iPhone 21 सीरीज़ में देखने को मिल सकता है। यह कदम Apple की उस रणनीति से अलग माना जा रहा है, जिसमें अब तक कंपनी हार्डवेयर से ज्यादा सॉफ्टवेयर और इमेज प्रोसेसिंग पर फोकस करती रही है।
अब तक Apple ने अपने iPhones में धीरे-धीरे कैमरा अपग्रेड किए हैं। हाल के वर्षों में कंपनी ने 48MP कैमरा सेंसर को मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस तक सीमित रखा है और मेगापिक्सल बढ़ाने की बजाय बेहतर इमेज प्रोसेसिंग, पिक्सल बिनिंग और स्टेबल आउटपुट पर ध्यान दिया है। ऐसे में 200MP सेंसर की एंट्री Apple के कैमरा अप्रोच में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। हालांकि रिपोर्ट यह भी साफ करती है कि 2026 और 2027 में आने वाले iPhones में फिलहाल मौजूदा कैमरा सेटअप ही देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि Apple इस 200MP कैमरा सेंसर की सप्लाई के लिए Samsung के साथ काम कर सकता है। यह कोई नई बात नहीं होगी, क्योंकि दोनों कंपनियां पहले से ही डिस्प्ले और मेमोरी चिप्स जैसे कई कंपोनेंट्स पर साथ काम करती रही हैं। बताया जा रहा है कि यह हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा सेंसर Samsung की टेक्सास में स्थित ऑस्टिन फैक्ट्री में तैयार किया जा सकता है, जिससे Apple को मैन्युफैक्चरिंग को अलग-अलग लोकेशन्स में फैलाने में भी मदद मिलेगी।
यूज़र्स के लिए 200MP कैमरा कई नए फायदे लेकर आ सकता है। ज्यादा हाई-रेज़ोल्यूशन फोटोज़, बेहतर डिजिटल ज़ूम और बिना क्वालिटी खोए इमेज क्रॉप करने की सुविधा इसमें शामिल हो सकती है। इसके बावजूद, Apple से यही उम्मीद की जा रही है कि वह सिर्फ मेगापिक्सल की रेस में नहीं उतरेगा, बल्कि हमेशा की तरह कैमरा क्वालिटी, नैचुरल कलर्स और कंसिस्टेंट रिज़ल्ट्स को प्राथमिकता देगा।
यह भी पढ़ें: Poco M8 5G सबसे मजबूत 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ इंडिया में लॉन्च, जानिए स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता