एप्पल आईफोन 7 लाँच: ऐसे देखे यह लाइवस्ट्रीम इव्हेंट

Updated on 07-Sep-2016
HIGHLIGHTS

आज एप्पल का एक इव्हेंट होने जा रहा है, जो आज रात 10:30pm IST के दौरान होने वाला है. इसलिए इस अद्भभूत इव्हेंट का आनंद लेने के लिए आज हम आपको ये लाइव इव्हेंट कैसे देखा जाए, इस बारे में बताने जाने वाले है.

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल 7 सितंबर को यानी की आज अपने एक इव्हेंट का आयोजन किया है, जहाँ वह अपने नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन्स लाँच करने वाली है. इस इव्हेंट में आईफोन्स के साथ कंपनी  iOS 10 के लिए नए फीचर्स या नया एप्पल वॉच भी लाँच करेगी. यह इव्हेंट 10:00am PDT को शेड्यूल किया गया है, जो भारतीय घडीनुसार रात 10:30pm को शुरु होगा. ये इव्हेंट देखने के लिए यूजर्स यहाँ क्लिक करें

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

फिर भी स्ट्रीम कंपनी का HTTP लाइव स्ट्रीमिंग (HLS) टेक्नोलोजी इस्तेमाल करने की वजह से सारे लोग ये इव्हेंट देख नहीं पाएगें. यूजर्स को आईफोन, आयपैड और आयपॉड पे सफारी iOS 7.0 का इस्तेमाल करना होगा. Mac यूजर्स को सफारी 6.0.5 का इस्तेमाल करना होगा या OS X v10.8.5 पर भी इसे चला सकते है. जिनके PC में विंडोज 10  उन्हें ये इव्हेंट देखने के लिए मायक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा. और जिनके पास एप्पल टीवी (2nd जेन और 3rd जेन) है, उन्हें सॉफ्टवेअर 6.2 का इस्तेमाल करना होगा. लेकिन जिनके पास 4th जेन का एप्पल टीवी है, उन लोगों को ये इव्हेंट देखने में कोई भी समस्या नहीं आएगी. 

 

https://twitter.com/Apple/status/771787818095874048

 

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

सोर्स

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :