नया आईफ़ोन अब अपने लॉन्च से महज़ कुछ ही दिन दूर है, यहाँ इस स्मार्टफोन का एक उनबॉक्स्ड मॉडल लीक हुआ है.
एप्पल आईफ़ोन 5Se या आईफ़ोन SE के लिए नई अफवाहें सामने आ रही हैं, नई अफवाहों के अनुसार इस फोटो में दिख रहा स्मार्टफ़ोन लेटेस्ट आईफ़ोन है. इस फोटो को देखने से पता चलता है कि इस बॉक्स के अन्दर एक 4-इंच का एक डिवाइस है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ यहाँ मौजूद है. इसका नाम आईफ़ोन 5Se है. एक नए लीक के अनुसार अब एप्पल के नए स्मार्टफ़ोन के नाम एप्पल आईफ़ोन 5 नहीं बल्कि आईफ़ोन SE होने वाला है यह एक स्पेशल एडिशन होगा. हालाँकि इस फोटो में कौन सा आईफ़ोन है ये तो आपको बाद में ही पता चलेगा.
इस फोटो में दिखाई दे रहे फ़ोन में इसका पॉवर बटन के दायीं ओर मौजूद है. यह आईफ़ोन 5s से बिलकुल उल्टा कहा जा सकता है. इसके अलावा बता दें कि ये नया आईफ़ोन 5Se एप्पल के लेटेस्ट जेनेरेशन A9 प्रोसेसर से लैस होगा, साथ ही इसमें 1GB की रैम भी होने की संभावना है. और इसमें 1650mAh क्षमता की बैटरी भी होगी. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 12MP का iSight कैमरा हो सकता है जो लाइव फोटो सपोर्ट भी करता है. इसके अलावा बता दें कि इसमें शायद 3D टच को शामिल नहीं किया जाएगा.
जैसा कि कुछ समय पहले कुछ खबरें आ रही थी और अब भी चर्चा में हैं एप्पल 22 मार्च को इसके लिए अपना एक इवेंट भी करने वाला है. जहां वह अपने कई डिवाइस लॉन्च कर सकता है. और वहीँ यह नया आईफ़ोन भी लॉन्च हो सकता है. अब आपको इस नए 4-इंच वाले आईफ़ोन के लिए 22 मार्च तक का इंतज़ार करना होगा, तभी आपको इसके बारे में सभी जानकारी मिल पाएंगी.