अगर आप इस फेस्टिव सीजन या नए साल पर अपने लिए चमचमाता हुआ iPhone 17 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी झटके से कम नहीं है. अभी तक हम सेल और डिस्काउंट की बातें कर रहे थे, लेकिन अब हवा बदल गई है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, Apple भारत में अपने iPhone 17 की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने जा रहा है.
यह बढ़ोतरी कोई 1-2 हजार की नहीं, बल्कि पूरे 7,000 रुपये तक की हो सकती है. यानी, अगर आपने अभी खरीदारी नहीं की, तो आपको अपनी जेब बहुत ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कि आखिर Apple को इतना बड़ा कदम क्यों उठाना पड़ रहा है और नई कीमतें क्या हो सकती हैं.
संभावित मूल्य वृद्धि के बारे में विवरण टिपस्टर योगेश बराड़ के माध्यम से आया है, जिन्होंने देश में नए iPhone 17 मॉडल की उच्च मांग के बीच इस संशोधन के कारणों का भी हवाला दिया है. टिपस्टर का सुझाव है कि भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत बढ़कर 89,990 रुपये हो सकती है. आपको बता दें कि अभी बेस मॉडल (256GB) की कीमत 82,900 रुपये है.
अगर यह लीक सच साबित होता है, तो आपको सीधे तौर पर लगभग 7,000 रुपये ज्यादा देने होंगे. हालांकि, यह कीमत बैंक ऑफर्स से पहले की होगी, यानी डिस्काउंट के बाद आपको थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन बेस प्राइस का बढ़ना निश्चित रूप से खरीदारों को चुभेगा.
अब सबसे बड़ा सवाल आखिर कंपनी को कीमतें बढ़ाने के लिए किस बात ने मजबूर किया?
स्टॉक की कमी और हाई डिमांड: टिपस्टर का कहना है कि iPhone 17 की मांग बहुत ज्यादा है, लेकिन Apple के पास स्टॉक कम पड़ रहा है. सप्लाई और डिमांड का यह असंतुलन ब्रांड को यह कड़ा फैसला लेने के लिए प्रेरित कर सकता है.
AI और मेमोरी की लागत: यह सिर्फ मांग की बात नहीं है. AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को चलाने के लिए मेमोरी (RAM/Storage) की मांग वैश्विक स्तर पर बढ़ गई है, जिससे कंपोनेंट की कीमतों में भारी उछाल आया है. Apple को या तो यह लागत खुद वहन करनी होगी या इसे अनिवार्य रूप से उपभोक्ता पर डालना होगा.
करेंसी का उतार-चढ़ाव: इसके अलावा, उतार-चढ़ाव वाली मुद्रा (रुपये बनाम डॉलर) के मूल्य को भी इससे जोड़ा जा सकता है, जिसका इन प्रोडक्ट्स की कीमतों पर सीधा प्रभाव पड़ता है और Apple ने पहले भी ऐसा किया है.
iPhone 17 कंपनी के सबसे बेहतरीन बेस मॉडल्स में से एक है. इस वर्जन में अब 256GB से शुरुआत होती है और आपको ProMotion 120Hz डिस्प्ले भी मिलता है, जो Apple ने पहले Pro मॉडल्स के लिए आरक्षित रखा था. यहां तक कि कैमरा भी बेहतर हो गए हैं. साथ ही, इस बार कोई ‘Plus’ मॉडल नहीं है, उसकी जगह स्लीक और प्रीमियम iPhone Air ने ले ली है, जिससे स्टैंडर्ड मॉडल की अहमियत और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स