एप्पल ने अपने सालाना हार्डवेयर लॉन्च इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है. इस बार कंपनी का स्पेशल इवेंट ‘Awe Dropping’ नाम से 9 सितंबर को होने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठेगा. खास बात यह है कि इस बार कंपनी एक बिल्कुल नया Air मॉडल भी पेश कर सकती है, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है.
इसके अलावा, इवेंट में Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11 और AirPods Pro (3rd Gen) के भी लॉन्च होने की संभावना है. हमेशा की तरह, नए प्रोडक्ट्स आने के बाद कंपनी कुछ पुराने मॉडल्स को बंद भी कर सकती है. आइए जानते हैं कौन-कौन से डिवाइस डिस्कंटीन्यू हो सकते हैं.
एप्पल आमतौर पर नए iPhones लॉन्च करने के बाद एक जेनरेशन पुराने मॉडल्स को बाजार से हटाता है. एक मीडिया पब्लिकेशन ‘जागरण’ के अनुसार, इस पैटर्न को देखते हुए इस बार इवेंट के बाद iPhone 15 और iPhone 15 Plus को डिस्कंटीन्यू किया जा सकता है. हालांकि, स्टॉक खत्म होने तक यूजर्स इन्हें खरीद पाएंगे. इसके बाद यूजर्स के लिए iPhone 16 और iPhone 16 Plus सबसे किफायती फ्लैगशिप विकल्प बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 11 दिन में बनी ये 6 एपिसोड वाली सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर सीरीज, असली घटनाओं की कहानी देख कांप उठेगी आत्मा
नए लॉन्च के बाद आमतौर पर बेस मॉडल्स की कीमत करीब 100 डॉलर (लगभग 8,800 रुपए) तक कम हो जाती है. ऐसे में बिना किसी ऑफर के भी iPhone 16 और iPhone 16 Plus सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सकते हैं.
नए iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के आने के बाद, कंपनी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बंद कर सकती है. इसी तरह, Watch Series 11 और Watch Ultra 3 के लॉन्च के बाद, मौजूदा Watch Series 10 और Watch Ultra 2 को बाजार से हटा दिए जाने की संभावना है. वहीं, AirPods Pro (3rd Gen) की एंट्री के साथ ही AirPods Pro (2nd Gen) को भी डिस्कंटीन्यू करने की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता है Jio का ये वाला Plan, लबालब भरे पड़े हैं बेनिफिट्स, डेटा की तो भरमार!