Apple (एप्पल) आज यानि 14 सितंबर को iPhone 13 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज़ का इंतज़ार लोग लंबे समय से कर रहे हैं। सीरीज़ के तहत कंपनी कई नए मॉडल पेश करेगी। इतना ही नहीं आज आयोजित हो रहे इवेंट में Apple Watch Series 7 स्मार्टवॉच समेत AirPods की थर्ड जेनरेशन से भी पर्दा उठेगा। बताते चलें कि इन सभी डिवाइसेज़ को लेकर कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। बात करें iPhone 13 की तो रिपोर्ट से पता चला है कि इसे एक ऐसी तकनीक के साथ लाया जाने वाला है जिससे यूजर्स बिना किसी नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। चलिए जानते हैं आज के Apple event से जुड़ी हर जानकारी…यह भी पढ़ें: PF का पैसा निकालना चाह रहे हैं लेकिन नहीं है UAN नंबर की जानकारी तो मिनटों में ऐसे करें पता
आज यानि 14 सितंबर को कंपनी कैलिफोर्निया में अपने इवेंट को आयोजित कर रही है। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा और इसे आप अपने घर बैठ कर फोन, लैपटॉप या TV से देख सकते हैं। भारतीय समय के मुताबिक, इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा और कंपनी की अधिकारिक्त वैबसाइट पर लाइव स्ट्रीम लिंक दिया जाएगा। यूजर्स कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जाकर भी लाइव इवेंट देख सकते हैं। अगर आप समय पर इवेंट न देख सकें तो बाद में Apple Podcast app की मदद से कभी-भी इवेंट को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Nokia का बजट फोन, Redmi 9 Power को कड़ी टक्कर देगा Nokia G10, देखें क्या है अंतर
आगामी iPhones (आईफोंस) में iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Pro Max एंट्री ले सकते हैं। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 मोबाइल की कीमत 799 डॉलर हो सकती है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 58,600 रुपये है। हालांकि, भारत में कीमत टैक्स पर निर्भर हो सकती है। iPhone 13 सीरीज के अन्य मॉडलों की कीमत हो सकती है:
iPhone 13 सीरीज के साथ ही कंपनी Apple Watch Series 7 से भी पर्दा उठाएगी। यह एक आकर्षक व खूबसूरत डिज़ाइन के साथ आने वाली वॉच होगी। इसमें यूजर्स को पहले की तुलना में लंबी बैटरी लाइफ व कई अपग्रेड फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही एयरपॉड (AirPods) की थर्ड जनरेशन भी आज बाज़ार में उतारी जाएगी जो कि AirPods Pro (एयरपोड्स प्रो) से मिलती जुलती होगी। यह भी पढ़ें: एक बार कर लेंगे Jio ये रीचार्ज तो 2 साल तक रिचार्ज से मिल जाएगी छुट्टी