Apple पहली बार Foldable Smartphone मार्केट में कदम रखने की तैयारी में है. ताजा रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि कंपनी 2026 में अपना पहला फोल्डेबल मॉडल पेश कर सकती है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह अब तक का सबसे महंगा iPhone हो सकता है.
लंबे समय से चल रही उम्मीदों के बीच अब Fubon Research की रिपोर्ट बताती है कि Apple का यह डिवाइस न सिर्फ सबसे महंगा iPhone होगा बल्कि पूरे ग्लोबल फोल्डेबल मार्केट में भी सबसे महंगे स्मार्टफोन का खिताब ले सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, iPhone Fold की कीमत अमेरिका में 2399 डॉलर (लगभग 2,15,000 रुपये) हो सकती है. भारत में इसकी कीमत इससे भी काफी अधिक रहने की संभावना है. पारंपरिक तौर पर Apple के टॉप मॉडल भारतीय बाजार में अधिक रेट पर ही आते हैं. तुलना करें तो Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत अमेरिका में 1999 डॉलर है, यानी Apple इस सेगमेंट में भी प्रीमियम मार्केट पोजिशनिंग रखने वाला है.
रिपोर्ट बताती है कि Apple इस डिवाइस में बेहद प्रीमियम कम्पोनेंट इस्तेमाल करेगा. खासकर फोल्डेबल डिस्प्ले और हिंग मैकेनिज्म की वजह से इसकी कीमत सबसे ज्यादा बढ़ती है. दावा किया गया है कि Apple लगभग क्रीज-फ्री फ्लेक्सिबल OLED पैनल का इस्तेमाल करेगा. जिसका खर्च मौजूदा फोल्डेबल फोनों की तुलना में काफी अधिक है. इसके अलावा फोल्डेबल बॉडी के साथ बड़े बैटरी पैक और नए चिपसेट की लागत भी बढ़ेगी.
Fubon की रिपोर्ट यह भी बताती है कि Apple 2026 में करीब 5.4 मिलियन यूनिट्स बेच सकता है. कंपनी उम्मीद कर रही है कि 2026 में स्मार्टफोन मार्केट की ओवरऑल मांग भले कम हो, लेकिन फोल्डेबल फोन एकमात्र ऐसा सेगमेंट होगा जिसकी ग्रोथ मजबूत रहेगी.
फोल्डेबल iPhone को iPhone 18 Pro के साथ सितंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. उसके बाद iPhone 18, iPhone 18e और iPhone Air 2 को कंपनी 2027 की शुरुआत में पेश करने की तैयारी में है. यानी अब Apple दो वार्षिक लॉन्च साइकिल अपनाने की ओर बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स