एंड्राइड N डेवलेपर प्रीव्यू इसके पहले मार्च में नेक्सस 6, नेक्सस 5x, नेक्सस 6P, नेक्सस 9, नेक्सस प्लेयर और पिक्सेल C उपलब्ध कराया गया है. हैरानी की बात है की सोनी इससे पहले एंड्राइड N प्रीव्यू एक्सपिरिया Z3 के लिए बनाया जाने वाला था. अगर आपके पास एक्सपिरिया Z3 है तो आप आसानी से उसमें एंड्राइड N इनस्टॉल कर उसे रन करा सकते है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
यहाँ जाने कैसे
सोनी एक्सपिरिया Z3 डिवाइस को कंप्यूटर से यूएसबी केबल के साथ कनेक्ट करे.
एक्सपीरिया कंपेनियन अपने आप ही खुल जायेगा.
पहले कंफर्म करें कि आपके पास एक्सपीरिया कंपेनियन वर्जन 1.1.24 है या नही. यदि नहीं, तो यहां से नया वर्जन डाउनलोड करे.
अपने कंप्यूटर के ALT बटन को दबाये रखें और अपने होम स्क्रीन के ऊपर सॉफ्टवेयर रिपेयर को क्लिक करे और आगे की गाइड का पालन करे.
आपको डिस्कनेक्ट करने और अपने डिवाइस को बंद करने के लिए पूछा जायेगा, तो आवाज को कम करते हुए सॉफ्टवेयर फ्लशिंग को क्लिक करे.
आप एक्सपीरिया साथी को वापस जोड़ने और सॉफ्टवेयर की मरम्मत का पालन करके किसी भी समय कारखाना सेटिंग्स पर लौट सकते हैं।
आप एक्सपीरिया कंपेनियन को फॉलो करते हुए और सॉफ्टवेयर रिपेयर करते वक़्त आप कभी भी फैक्ट्री सेटिंग में वापस आ सकते है. इनस्टॉल करने से पहले ये बात ध्यान में रखे की एंड्राइड N डेवलेपर में एक्सपीरिया लांचर नही है.
इसे भी देखें: सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S7, S7 एज के लिए जारी किया बग फिक्सिंग अपडेट
इसे भी देखें: वर्ल्ड अर्थ डे: गूगल ने बनाया पांच बायोम वाला आकर्षक डूडल