एक व्यक्ति का प्यार अपने स्मार्टफ़ोन के लिए इतना बढ़ गया कि उसने अपने इस स्मार्टफ़ोन से ही शादी रचाने का विचार कर लिया, यह घटना अमेरिका के एक शहर की है. ये जानकारी मीडिया की एक रिपोर्ट द्वारा सबके सामने आई है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन और इस व्यक्ति की शादी का समारोह बिलकुल वैसा ही था जैसा आमतौर पर अमेरिका में होता है. बस एक ही अंतर था कि दुल्हा तो पूरी तरह से ड्रेस अप था लेकिन दुल्हन एक डिब्बे में बंद थी. जो सबके लिए एक चौंकाने वाली बात है. बता दें कि यह खबर लास वेगास के रिव्यु जर्नल ने प्रकाशित हुई.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
बाकी सब वैसा ही हुआ जैसा एक शादी में होता है दुल्हा से पूछा गया कि क्या आप इस शादी से राजी हैं और वगेरह वगेरह…
यहाँ इस विडियो में आप ये पूरी शादी देख सकते हैं और साथ ही शादी के बाद दूल्हें ने क्या कहा वो भी…
इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन 3, जेनफ़ोन 3 डीलक्स, जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा 12 जुलाई को होंगे सेल के लिए उपलब्ध
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन 4 जुलाई को होगा ओपन सेल में उपलब्ध