Amazon Republic Day Sale कल हो रही खत्म, उससे पहले Galaxy S24 FE पर 26 हजार की छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Updated on 21-Jan-2026

अगर आप सैमसंग का ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जिसमें फ्लैगशिप जैसे फीचर्स हों लेकिन कीमत ज़्यादा न हो, तो Samsung Galaxy S24 FE इस समय एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है। Amazon Great Republic Day Sale 2026 के दौरान इस फोन पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे यह डिवाइस 35,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है। करीब 25,000 रुपये तक की कुल बचत के साथ यह डील कई यूज़र्स के लिए काफी आकर्षक साबित हो सकती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले और Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें सैमसंग का इन-हाउस Exynos प्रोसेसर भी मौजूद है।

Galaxy S24 FE की अमेज़न डील

Amazon पर Samsung Galaxy S24 FE की मौजूदा कीमत 35,385 रुपये है, जबकि इसे लॉन्च के समय 59,999 रुपये में पेश किया गया था। यानी सीधे तौर पर इसमें 25,000 रुपये से ज़्यादा की कटौती की गई है। इसके अलावा अगर ग्राहक Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो उन्हें 1,061 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल सकता है। इस तरह कुल छूट 26,000 रुपये से अधिक हो जाती है। फोन को EMI के ज़रिए भी खरीदा जा सकता है, जिसकी किस्त लगभग 1,244 रुपये प्रति माह से शुरू होती है।

एक्सचेंज ऑफर (यहां से खरीदें)

कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत पुराने स्मार्टफोन को बदलने पर 33,550 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करेगी। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो एक्सटेंडेड वारंटी और अन्य ऐड-ऑन सेवाएं भी अतिरिक्त भुगतान करके ले सकते हैं।

Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन में पिछली जनरेशन का Exynos 2400e चिपसेट इस्तेमाल किया गया है और यह 8GB तक की रैम के साथ आता है। इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में इसमें Galaxy AI से जुड़े फीचर्स जैसे Generative Edit, Portrait Studio और Edit Suggestions शामिल हैं।

कैमरा सेक्शन में Samsung Galaxy S24 FE ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कल खत्म हो रही सेल

गौरतलब है कि Amazon ने अधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है कि रिपब्लिक डे सेल कल 22 जनवरी को खत्म हो रही है, यानी आपके पास इस फोन को इतने सस्ते में खरीदने का आखिरी मौक़ा है, साथ ही स्टॉक भी जल्दी-जल्दी खत्म हो रहा है, इसलिए अगर आप वाकई इसे लेना चाहते हैं तो तुरंत ऑर्डर कर दें।

नोट: इस आर्टिकल में एफ़िलिएट लिंक दिए गए हैं!

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 27 मिनट की ये फिल्म है सस्पेंस का खजाना, याद दिला देगी Maharaja वाला थ्रिलर, IMDb ने दी 8 रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :