अगर आप नए साल में खुद को या अपने किसी खास को एक नया iPhone गिफ्ट करने की सोच रहे थे, तो खुश हो जाइए. Amazon ने अपनी साल की पहली बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है. Amazon Great Republic Day Sale 2026 भारत में 16 जनवरी से शुरू होने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह सेल कितने दिनों तक चलेगी, लेकिन ऑफर्स के पिटारे खुलने शुरू हो गए हैं.
इस सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, कैमरा और स्मार्ट होम अप्लायंसेज पर भारी छूट मिलने वाली है. लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि Apple के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल मॉडल्स iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone Air पहली बार कम कीमत पर उपलब्ध होंगे.
सितंबर 2025 में लॉन्च हुए Apple के फ्लैगशिप मॉडल्स अब आम खरीदारों की पहुंच में आने वाले हैं. Amazon के सेल पेज पर अपडेट की गई जानकारी के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max को सेल के दौरान 1,40,400 रुपये में बेचा जाएगा. भारतीय बाजार में इसकी रेगुलर लिस्टेड कीमत 1,49,900 रुपये है, यानी आपको सीधे तौर पर लगभग 9,500 रुपये की बचत हो रही है.
वहीं, iPhone 17 Pro की कीमत भी घटाकर 1,25,400 रुपये कर दी गई है, जो इसकी सामान्य कीमत 1,34,900 रुपये से काफी कम है. ये डिस्काउंट उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो प्रो मॉडल्स के पावरफुल कैमरा और परफॉर्मेंस का अनुभव लेना चाहते हैं.
Apple का iPhone Air जो अपनी स्लिम बॉडी और हल्के डिजाइन के लिए जाना जाता है, भी इस सेल का मुख्य आकर्षण रहेगा. जो खरीदार इस मॉडल में दिलचस्पी रखते हैं, वे इसे 91,249 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि इसकी लिस्टेड कीमत 99,000 रुपये है.
iPhone Air में भी प्रो मॉडल्स वाला ही A19 Pro चिपसेट लगा है, हालांकि इसके प्रोसेसर को पावर और हीट मैनेज करने के लिए थोड़ा मॉडिफाई किया गया है ताकि फोन की पतली बनावट पर असर न पड़े. कैमरे के मामले में, इसमें पीछे की तरफ एक सिंगल 48MP का कैमरा है, जबकि प्रो मॉडल्स में तीन 48MP के कैमरे मिलते हैं. फ्रंट में, तीनों मॉडल्स 18MP कैमरे और ‘सेंटर स्टेज’ फीचर के साथ आते हैं.
सिर्फ कीमतों में कटौती ही नहीं, Amazon ने बैंक ऑफर्स के जरिए डील को और भी दमदार बना दिया है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि SBI क्रेडिट कार्ड का यूज करने या ईएमआई (EMI) विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म कैशबैक डील्स और एक्सचेंज बेनिफिट्स (Exchange Offers) भी देने की योजना बना रहा है.
इसका मतलब है कि अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं और बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तो फाइनल कीमत और भी कम हो सकती है. यह उन लोगों के लिए बहुत बड़ा फायदा है जो एकमुश्त इतनी बड़ी रकम खर्च नहीं करना चाहते.
iPhone के अलावा, Amazon ने अन्य ब्रांड्स के लिए भी ऑफर्स का खुलासा किया है. सेल में OnePlus 15, OnePlus 15R, Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy M17 5G जैसे लोकप्रिय मॉडल्स भी शामिल होंगे. जैसे-जैसे सेल की तारीख नजदीक आ रही है, उम्मीद है कि Amazon आने वाले दिनों में और भी प्रोडक्ट कैटेगरीज और ऑफर्स से पर्दा उठाएगा. अगर आप एक नया एंड्रॉइड फोन भी देख रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए विकल्पों की कमी नहीं छोड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Mastiii 4 OTT Release: घर बैठे देखें ये एडल्ट/ डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्म, जोर-जोर से आएगी हंसी, जानें कब और कहां देखें