साल की पहली बड़ी ऑनलाइन सेल का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। Amazon Great Republic Day Sale 2026 बस कुछ ही दिन में शुरू होने जा रही है और इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रिपब्लिक डे थीम पर होने वाली यह सेल स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट लेकर आ रही है। सेल शुरू होने से पहले ही Amazon ने iPhone, OnePlus और Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स पर मिलने वाली डील्स का खुलासा कर दिया है, जिन्हें 16 जनवरी से खरीदा जा सकेगा।
Amazon की यह Republic Day Sale 2026 सेल साल का पहला बड़ा डिस्काउंट इवेंट है। इस दौरान ग्राहकों को डायरेक्ट प्राइस कट, बैंक ऑफर्स, कूपन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि इस बार स्मार्टफोन कैटेगरी में फ्लैगशिप और मिड-रेंज दोनों सेगमेंट पर जोर दिया गया है।
Amazon पर iPhone 15 (128GB) की लिस्टेड कीमत 59,900 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे लगभग 50,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यही नहीं, Apple के नए मॉडल्स पर भी डिस्काउंट की पुष्टि की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro Max की कीमत सेल में घटकर 1,40,400 रुपये रह जाएगी, जो इसकी असल कीमत 1,49,900 रुपये से कम है। वहीं iPhone 17 Pro को 1,25,400 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा iPhone Air भी आकर्षक कीमत 91,249 रुपये पर उपलब्ध होगा।
OnePlus यूज़र्स के लिए भी Amazon की यह सेल खास रहने वाली है। OnePlus Nord 5, जिसकी लिस्टेड कीमत 34,999 रुपये है, सेल के दौरान 30,999 रुपये में मिल सकता है। फ्लैगशिप OnePlus 15 को लॉन्च प्राइस 72,999 रुपये से घटाकर 68,999 रुपये में पेश किया जाएगा। वहीं OnePlus 15R को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जो इसकी लॉन्च कीमत से कम है।
Samsung और iQOO ब्रांड्स पर भी बड़ी कटौती देखने को मिलेगी। iQOO 15, जिसकी कीमत 76,999 रुपये है, सेल में 65,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy M17 5G, iQOO Neo 10 5G, iQOO Z10R 5G, Redmi A4 5G और Lava Bold N1 Pro जैसे कई बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर भी आकर्षक ऑफर्स मिलने वाले हैं।
Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत 16 जनवरी 2026 से होगी। Prime मेंबर्स को कुछ डील्स का अर्ली एक्सेस मिलने वाला है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सेल सही समय साबित हो सकती है।
अगर आप लंबे समय से iPhone, OnePlus या Samsung का फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो Republic Day Sale 2026 आपके लिए बड़ा मौका है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर लगाने के बाद कीमत बेहद ज्यादा काम हो जाने वाली है, ऐसे में आपको इन ब्रांडस के फोन्स को बेहद ही सस्ते में खरीदने का दमदार मौका मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: 7200mAh बैटरी, 50MP कैमरा, IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया बजट फोन, देखें डिटेल्स