एक बिना नाम वाला लेनोवो स्मार्टफ़ोन, लेनोवो P2c72 स्मार्टफ़ोन GeekBench Benchmark वेबसाइट पर देखा गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन लेनोवो वाइब P1 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. इसे लेनोवो वाइब P2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अगर इस टेस्ट में इसके स्कोर्स पर नज़र डालें तो इसे सिंगल कोर में 922 और मल्टी कोर में 4896 स्कोर मिला है. इसके अलावा बता दें कि इसमें 4GB की रैम भी होने वाली है. साथ बता दें कि इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है, यह 2Ghz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस पर चलता है.
अगर लेनोवो वाइब P1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है, इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 405 GPU और 3GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजदू है.
इसके अलावा लेनोवो वाइब P1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. स्मार्टफोन के दोनों ही सिम स्लॉट 4G LTE सपोर्ट करते हैं. यह स्मार्टफ़ोन प्लेटिनम, ग्रेफाइट ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
वहीँ, अगर लेनोवो वाइब P1M स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बता करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप