2017 से सभी मोबाइल फोंस में “पैनिक बटन” होगा. महिला सुरक्षा को देखते हुए इसे एक अहम् कदम कहा जा सकता है.
अगर आप एक सुनसान सड़क पर हैं? या अपने कैब ड्राइव को लेकर चिंता में हैं? तो घबराइये नहीं अब सहायता आपसे महज़ एक बटन दूर होगी. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मोबाइल फ़ोन निर्माताओं ने ऐसे मोबाइल्स बनाने शुरू किये हैं जिनमें पैनिक बटन दिया गया होगा, और ये 1 जनवरी 2017 से आपके हाथों में होगा.
इस फैसिलिटी के माध्यम से आपको एक बटन को महज़ लॉन्ग प्रेस करना होगा, और ऐसा करते ही आपके परिवार या दोस्तों को एक अलर्ट अपने आप ही चला जाएगा, इसके अलावा आपको लोकेशन भी उन्हें पता चल जायेगी. इस कदम को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और आईटी और टेलीकम्युनिकेशन के सहयोग और दिशानिर्देशो को देख्कते हुए उठाया गया है. कुछ सूत्रों के अनुसार, “इस कदम को निर्भया फण्ड के द्वारा चलाया जाएगा और यह एक अहम् योजना हो सकती है.”
इसके अलावा जो फोंस अभी निर्मित हो गए हैं उनके लिए चर्चा जारी है और अभी प्लान निर्मित करना बाकी है. और ऑफिसियल्स का कहना है कि जल्द ही इस काम को भी पूरा कर लिया जाएगा और इन मोबाइल्स में इस फीचर को लाया जा सकता है.