अभी हाल ही में हमने देखा था कि Realme और Xiaomi ने अपने स्मार्टफोंस की कीमत में इजाफा किया था, हालाँकि इसके बाद अब OPPO ने भी इसी राह पर चलते हुए अपने दो स्मार्टफोंस की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। OPPO के OPPO A54 और Oppo F19 की कीमत को भारत में कुछ बदला गया है, आपको बता हैं कि OPPO A54 और OPPO F19 की कीमत में इंडिया में इजाफा हुआ है। OPPO A19 और OPPO A54 की कीमत में इंडिया में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। यह भी पढ़ें: केवल 299 रुपये में 30GB डेटा और ये तगड़े बेनेफिट्स ऑफर करता है ये Airtel Plan, देखें डिटेल्स
अब जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि OPPO A54 मोबाइल फोन की कीमत में इंडिया में बढ़ोत्तरी हुई है। नई कीमत की बात करें तो OPPO A54 को अब 14,990 रुपये में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा अगर पिछली कीमत की बात करें तो आपको बता देते है कि यह 13,990 थी, इस कीमत में फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को लिया जा सकता था। हालाँकि फोन के दो अन्य वैरिएंट और हैं जिनकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नई कीमत के ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और Flipkart पर आने में कुछ समय लग सकता है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 5G की नई लॉन्च आई सामने, 28 सितम्बर को लॉन्च होगा सस्ता 5G Phone
अगर हम OPPO F19 की कीमत की चर्चा करें तो इस समय इसकी कीमत 19,990 रुपये है। हालाँकि अगर इसकी पिछली कीमत की चर्चा करें तो यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में मात्र 18,990 रुपये में मिलता था। नई कीमत अब सभी जगह यानी ऑनलाइन और माध्यमों पर नजर आने लगी है। इसका मतलब है कि आप फोन को नई कीमत में Amazon India, Flipkart और OPPO के ऑनलाइन स्टोर पर देखा जा सकता है। हालाँकि अभी जानकारी सामने नहीं आई है कि नई कीमत ऑफलाइन बाजार में कब तक रिफ्लेक्ट होने वाली है। यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: देखें कैसे मिलेगा धमाकेदार कैशबैक और कौन सी डील्स करेंगी आपको मालामाल
Realme ब्रांड ने हाल ही में भारत में अपने कुछ स्मार्टफोन मॉडल की कीमतों में वृद्धि की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 8 5G, Realme C21, Realme Nazro 30 4G और Realme C25s मॉडल की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, अगर आप ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी करते हैं, तो आपको यह अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी। इन मॉडलों को फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन स्टोर और रियलमी ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइटों पर पुरानी कीमतों पर खरीदा जा रहा है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा