iPhone 16e लॉन्च होते ही Apple ने दिया 440 वोल्ट का झटका! बंद हो गए कई ‘सस्ते’ iPhone, अभी भी खरीदने का मौका

Updated on 20-Feb-2025

Apple ने iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है. लेकिन, इस लॉन्च के साथ कई iPhone मॉडल्स को बंद कर दिया गया है. Apple नए आईफोन लॉन्च के साथ पुराने मॉडल को बंद कर देता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. खबर लिखे जाने तक iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को कंपनी ने अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.

इसका मतलब आप ऐपल की वेबसाइट या रिटेल स्टोर से केवल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e (28 फरवरी के बाद) और iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज़ के लॉन्च होने पर iPhone 15 Pro मॉडल को हमेशा की तरह बंद कर दिया गया था.

Flipkart और Amazon से अभी भी हो सकती है खरीदारी

लेकिन, iPhone SE 3, iPhone 14 और iPhone 14 Plus पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. केवल कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इसको हटाया है. इसका मतलब आप अभी उन्हें Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

iPhone 16e की कीमत बंद फोन से ज्यादा

दिलचस्प बात है कि iPhone 16e की कीमत बंद हुए सभी डिवाइस से ज्यादा है. भारत में इस फोन को 59,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. जबकि iPhone SE 3 भारत में लगभग 47,900 रुपये में बिकता है. जबकि iPhone 14 को लगभग 50 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.

iPhone 14 Plus की कीमत फिलहाल 69,990 रुपये है. यह कीमत iPhone 16e के 256GB मॉडल की कीमत के समान है. यानी अब अगर आप ऐपल के स्टोर (ऑनलाइन या ऑफलाइन) से खरीदारी कर रहे हैं तो आपको 6.1-इंच से बड़े डिस्प्ले वाले फोन के लिए iPhone 15 Plus, iPhone 16 Plus या iPhone 16 Pro Max के साथ जाना होगा.

आपको बता दें कि iPhone 16e का प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होगा. इस नए फोन की बिक्री और डिलीवरी 28 फरवरी से शुरू होगी. iPhone 16e कई बड़े अपग्रेड के साथ आता है. इसमें 6.1-इंच OLED स्क्रीन के अलावा एक्शन बटन दिया गया है. चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है. कंपनी ने बताया है कि इसमें A18 चिपसेट दिया गया है. फोन के रियर में 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :