अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसमें 50MP का सेल्फी कैमरा हो, तो अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मिल रहा Vivo V50 5G का ऑफर आपके लिए शानदार मौक़ा साबित हो सकता है. इस फोन पर कंपनी की ओर से फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. वैसे तो इसका शुरुआती लॉन्च प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 34,999 रुपए है, लेकिन फेस्टिव सेल में यह 5000 रुपए सस्ता मिल रहा है.
अमेज़न पर यह फोन फिलहाल केवल 29,999 रुपए में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट से तुलना करें तो वहां इसका यही वेरिएंट 32,999 रुपए में मिल रहा है, यानी साफ़ है कि अमेज़न से इसे बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है. अगर आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर 2,050 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है.
वहीं, पूरी रकम एक साथ चुकाने की बजाय आप EMI विकल्प का भी फायदा उठा सकते हैं, जो 1,454 रुपए से शुरू होते हैं, इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरह की डील्स में स्टॉक जल्दी ही खत्म होता है, इसलिए अगर आपका इसे खरीदने का इरादा है तो जल्दी ऑर्डर करना बेहतर रहेगा. (यहां क्लिक करके खरीदें!)
इसमें 6.77 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह डस्ट और वॉटर से सुरक्षित है. टॉप मॉडल में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी OIS कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है. वहीं, फ्रंट पर भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo V50 एंड्रॉयड 15 आधारित फनटच OS 15 पर चलता है.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए से भी कम में आता है जियो का ये वाला प्लान, गेमर्स के लिए है वरदान, देखें फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में एफिलिएट लिंक्स दिए गए हैं!