भारत में Apple की बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज की सेल आज से शुरू हो गई, जिससे बड़े शहरों में मौजूद Apple रिटेल स्टोर्स पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। दिल्ली के साकेत सिटीवॉक मॉल और मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple स्टोर के बाहर सुबह-सुबह ही लंबी कतारें लग गईं। ग्राहकों का उत्साह इतना अधिक था कि कई लोग नए iPhone के साथ-साथ Apple Watch और AirPods खरीदने के लिए भी लाइन में खड़े दिखाई दिए।
बेंगलुरु में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां Mall of Asia में हाल ही में खोले गए Apple Hebbal स्टोर में शुक्रवार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उत्सुकता से iPhone 17 सीरीज के लेटेस्ट मॉडल्स को खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे।
अगर आप भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं, तो आपके पास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से iPhone 17 सीरीज खरीदने का ऑप्शन भी मौजूद है। कई डिलीवरी सेवाएं और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यह फोन लॉन्च ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध है।
Blinkit ने iPhone 17 सीरीज को ऑर्डर करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है। बेस मॉडल iPhone 17 (256GB स्टोरेज) की कीमत ₹82,900 रखी गई है। हालांकि, शहर के हिसाब से स्टॉक की उपलब्धता अलग-अलग हो सकती है और ज्यादा मांग के चलते यह जल्दी खत्म भी हो सकता है।
Instamart पर iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone Air को लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक ऑफर्स और अन्य डिस्काउंट्स का फायदा भी ऐप के जरिए उठाया जा सकता है, जिससे खरीदारों को अतिरिक्त बचत होगी।
Croma पर 19 से 27 सितंबर तक iPhone 17 सीरीज की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। यहां ग्राहकों को ₹12,000 तक का एक्सचेंज बोनस, Tata Neu HDFC कार्ड से 10% तक NeuCoins, और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, लॉन्च पीरियड के दौरान चुनिंदा Apple एक्सेसरीज पर 20% तक की छूट भी दी जा रही है।
Apple डिस्ट्रीब्यूटर Ingram Micro India द्वारा संचालित India istore पर iPhone 17 Pro की कीमत ₹1,34,900 रखी गई है। खरीदार यहां ₹4,000 का इंस्टेंट कैशबैक और ₹7,000 तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं, जिससे पुराने डिवाइस को बदलने पर कीमत और भी कम हो जाएगी।
Vijay Sales ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से iPhone 17 सीरीज की सेल कर रहा है। iPhone Air (256GB) की कीमत ₹1,19,900 है। ICICI बैंक और SBI कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को ₹4,000 का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जाएगा, जिससे खरीदारी और किफायती हो जाएगी।
इन ऑफर्स और विकल्पों के साथ अब ग्राहकों के पास न केवल स्टोर से बल्कि ऑनलाइन माध्यम से भी iPhone 17 सीरीज खरीदने के कई सुविधाजनक रास्ते मौजूद हैं। इससे लोग भीड़ में खड़े हुए बिना अपने पसंदीदा iPhone मॉडल को आसानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।