आने वाले 360 Q5 और Q5 प्लस स्मार्टफोंस एक अगली पीढ़ी के स्मार्टफोंस होने वाले हैं जिनमें सिक्यूरिटी का ख़ासा ध्यान दिया गया है.
360 जिसे हम पहले Qiku नाम से जानते थे, जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोंस को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोंस के लिए एक टीज़र भी जारी किया है.
हालाँकि अभी इन स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट और स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिर भी इसे लेकर चीन की मीडिया ने कुछ स्पेक्स को सबके सामने रखा है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, Q5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले, 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है साथ ही अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन की बात करें तो Q5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की डिस्प्ले और 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है. साथ ही बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट से लैस होंगे, साथ ही इनमें 2.15GHz का क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने वाला है. इसके अलावा इसमें आपको एड्रेनो 530 GPU भी मिल रहा है. और दोनों की ही डिस्प्ले FHD हैं और यह 1920x1080p की हैं.
अगर इनकी कीमत की बात करें तो क्रमश: 1,999 युआन लगभग Rs. 20,072 और 2,799 युआन यानी लगभग Rs. 28,105 होने वाली है.