हाल ही में, RDP ने अपना नया लैपटॉप थिनबुक लॉन्च किया था. इस लैपटॉप की कीमत Rs. 9,999. पिछले महीने ही इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी. और अब यह लैपटॉप बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है. यह RDP की ऑफिशियल साइट पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इसमें 14.1-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. यह डिवाइस इंटेल क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस लैपटॉप को कंपनी की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि, इस कीमत में यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. इसमें 10000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह विंडोज 10 पर आधारित है. इसमें एक वेब कैमरा और ब्लूटूथ 4.1 फीचर भी मिलता है. इसके साथ ही कंपनी इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग पर 16GB का SD कार्ड फ्री दिया है.
इसे भी देखें: मोटोरोला XT1662 स्मार्टफ़ोन GFXBench पर आया नज़र
इसे भी देखें: आसुस जेनपैड Z8 टैबलेट पेश, 7.9-इंच डिस्प्ले से लैस