माइक्रोमैक्स ने आज अपने दो नए लैपटॉप्स की लॉन्च की घोषणा की है. ये दो नए लैपटॉप्स माइक्रोमैक्स की Ignite और अल्फा सीरीज में लॉन्च किये जायेंगे. हालाँकि अल्फा सीरीज के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन Ignite सीरीज फ्लिप्कार्ट पर Rs. 18,990 में मिल रहा है. इसके साथ ही यहाँ इसके स्पेक्स के बारे में बताया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
यह लैपटॉप विंडोज 10 पर आधारित है और इसमें 14-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही बता दें कि इसमें इंटेल पेंटियम प्रोसेसर N3700 और 4GB की ROM के साथ 1TB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके साथ ही अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mAh क्षमता की बैटरी के साथ 2 USB पोर्ट्स भी दिए गए हैं. इसमें HDMI और ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं.
इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत
इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी