YouTube 2025: खूब चर्चा में रहे ये क्रिएटर्स, इस बॉलीवुड सॉन्ग ने मचाई धूम, देखें साल के सबसे बड़े ट्रेंड्स और क्रिएटर्स

Updated on 17-Dec-2025

साल 2025 अब खत्म होने वाला है और इस मौके पर Google के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म YouTube ने भारत के लिए अपनी ‘End-of-Year Lists 2025’ जारी कर दी हैं. इन लिस्ट्स में उन टॉपिक्स, क्रिएटर्स और गानों को हाइलाइट किया गया है जिन्होंने इस साल पूरे देश में धूम मचाई. इन ट्रेंड्स को देखकर साफ पता चलता है कि कैसे फ़िल्मों, स्पोर्ट्स और इंटरनेट की दुनिया एक साथ YouTube पर आकर मिली.

YouTube का कहना है कि अब भारत की डिजिटल आदतें किसी एक भाषा या क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं, बल्कि क्रिएटर्स और व्यूअर्स एक कॉमन ऑनलाइन कल्चर को शेयर कर रहे हैं. आइए देखते हैं कि इस साल किन क्रिएटर्स ने राज किया और कौन से गाने सबसे ज्यादा वायरल हुए.

क्रिएटर्स ने बदला गेम

YouTube ने कहा कि इस साल उन क्रिएटर्स ने तेज़ी से ग्रोथ हासिल की जिन्होंने नए फॉर्मेट्स, कई भाषाओं वाले कंटेंट (Multilingual Content) या यूनिवर्सल कम्युनिकेशन स्टाइल का इस्तेमाल किया.

MrBeast: इस अमेरिकी क्रिएटर ने अपने वीडियो में मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो (Multi-language Audio) का ऑप्शन देकर भारतीय दर्शकों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की.

KL BRO Biju Rithvik: इन्होंने बिना बोले (Silent Comedy) अपनी कॉमेडी के दम पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई.

Sejal Gaba और Raj Shamani: इन क्रिएटर्स ने दिखाया कि कैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके बड़े बिज़नेस (Online Business) खड़े किए जा सकते हैं.

YouTube 2025 साल के अंत की लिस्ट: टॉप ट्रेंड्स और कैटेगरी

इस साल भारत में कुछ खास टॉपिक छाए रहे, जो क्षेत्रीय सीमाओं को पार कर गए.

कैटेगरीटॉप ट्रेंड्स (टॉपिक)
वायरल शो/फिल्मSquid Game, Coolie, Sanam Teri Kasam
स्पोर्ट्स इवेंटIPL 2025, Asia Cup
अन्य ट्रेंड्सKumbh Mela, TungTungTung Sahur, Labubu, Kpop Demon Hunters
सॉन्गSaiyaara

भारत के टॉप क्रिएटर्स 2025 (Top Creators)

इस लिस्ट में देसी और विदेशी, दोनों तरह के क्रिएटर्स शामिल हैं, जिन्होंने अपने यूनिक कंटेंट से दर्शकों को इंगेज किया.

रैंकक्रिएटर का नाम
इंटरनेशनल स्टारMrBeast, 김프로KIMPRO
पॉपुलर व्लॉगर्सKeshav Shashi Vlogs, Zidaan Shahid Aly
टेक्नोलॉजी/नॉलेजTech Master Shorts, Raj Shamani
कॉमेडी/एंटरटेनमेंटSejal Gaba, KL BRO Biju Rithvik, Tera Trigun, Sirf Shreyansh

YouTube पर छाए रहे ये गाने

गाने YouTube Shorts और लंबे वीडियो (Long Form Videos) दोनों पर वायरल हुए.

Shorts पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए गाने

  • PASSO BEM SOLTO (Slowed)
  • Shaky
  • Saiyaara
  • YEDA YUNG
  • Mafia
  • Victory Anthem
  • Tune O Rangeele (Brazilian Funk Mix)
  • Jutti Meri (Live)
  • Payal Ki Khanak
  • Dil Pe Chalai Churiya (Trending Version)

लंबे वीडियो पर टॉप गाने (Top Songs)

  • Saiyaara
  • Ranu Bombai Ki Ranu
  • Shaky
  • Raanjhan
  • Teri Ramjhol Bole Gi

यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :