स्विट्ज़रलैंड के इंजीनियर स्टूडेंट्स के समूह ने दुनिया के सबसे तेज़ कार को चलाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, बता दें कि उन्होंने ने यह कारनामा एक इलेक्ट्रिक कार के माध्यम से किया है. इस कार को 30 स्टूडेंट्स के एक समूह ने बनाया है, यह कार महज़ 1.513 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पर चल सकती है.
अगर हम इससे पहले के रिकॉर्ड की बात करें तो इलेक्ट्रिक कार का ,यह रिकॉर्ड 1.785 सेकंड में 0-100kph था जो अब टूट गया है और नया रिकॉर्ड आपके सामने आया है. ये दोनों ही रिकॉर्ड अकादमिक मोटोस्पोर्ट्स क्लब ज्यूरिक के अंतर्गत आते हैं. बता दें कि Grimsel का वजन महज़ 168 ग्राम है और यह कार्बन फाइबर चेसी भी इसमें मौजूद है. इसमें चार स्पेशल रूप से निर्मित किये गए पहिये भी है. जो इसे 200HP की पॉवर और 1700Nm का टार्क देते हैं. इसके साथ ही इसमें कुछ स्पेशल कण्ट्रोल सिस्टम भी हैं. जो इसकी शानदार परफॉरमेंस को देखते हैं. और इनके माध्यम से ही यह इतनी बढ़िया तरह से चलती है.
इसके अलावा अगर किसी अन्य कार की बात करें तो Bugatti Chiron, दुनिया की सबसे तेज़ कार है. यह महज़ 2.5 सेकंड का समय लेती है बड़ी तेज़ गति से दौड़ने के लिए, इसके अलावा अन्य कोई भी कार इस तरह की स्पीड पर नहीं दौड़ सकती है. आइये इस विडियो में देखते हैं वक वर्ल्ड रिकॉर्ड: