WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी

Updated on 14-Aug-2025

WhatsApp आज हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों से जुड़े रहने का सबसे आसान तरीका होने के साथ-साथ यह अब पर्सनल इस्तेमाल से आगे बढ़कर प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का भी अहम टूल बन गया है. खासकर बड़े दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी अक्सर अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब इस आदत पर सरकार ने सख्त चेतावनी दी है.

क्या है सरकार की चेतावनी?

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को कार्यस्थल (वर्कप्लेस) पर WhatsApp Web के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार का कहना है कि WhatsApp Web इस्तेमाल करने से IT एडमिन या सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर आपके पर्सनल चैट और फाइल्स तक पहुंच सकते हैं. यह खतरा स्क्रीन मॉनिटरिंग, मालवेयर या ब्राउजर हाईजैकिंग के जरिए बढ़ सकता है.

क्यों है खतरा ज्यादा?

  • ऑफिस नेटवर्क पर WhatsApp Web लॉगिन करने से कंपनियों को आपके डिवाइस तक लिमिटेड एक्सेस मिल सकती है, जिससे प्राइवेट डेटा लीक का खतरा बढ़ जाता है.
  • अनसिक्योर्ड Wi-Fi पर इस्तेमाल करने से डेटा इंटरसेप्शन की संभावना रहती है.
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप के हैक होने पर पर्सनल चैट, डॉक्यूमेंट्स और मीडिया फाइल्स तक पहुंचना आसान हो सकता है.
  • यह प्लेटफॉर्म फिशिंग अटैक और मालवेयर के लिए एक एंट्री पॉइंट बन सकता है, जो पूरे नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है.

ISEA की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

सरकारी Information Security Awareness (ISEA) टीम ने भी इस खतरे की पुष्टि की है और बताया है कि कई कंपनियां अब WhatsApp Web को सुरक्षा जोखिम (Security Risk) के रूप में देख रही हैं.

अगर ऑफिस में WhatsApp इस्तेमाल करना जरूरी हो तो क्या करें?

डेस्क से उठते वक्त लॉग आउट करें: WhatsApp Web से लॉग आउट किए बिना डेस्क न छोड़ें.

लिंक और अटैचमेंट से सावधान रहें: अनजान या संदिग्ध कॉन्टैक्ट से आए लिंक और फाइल्स न खोलें.

कंपनी पॉलिसी का पालन करें: अपने संगठन की पर्सनल ऐप और डिवाइस यूज़ पॉलिसी को समझें और मानें.

यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: जानें कैसे करें एक्टिवेट, स्टेप बाय स्टेप गाइड, 15 अगस्त से पहले ही हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :