WhatsApp ने एक नया AI-बेस्ड फीचर लॉन्च किया है. इसका नाम Message Summaries रखा गया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को ग्रुप या पर्सनल चैट में ढेर सारे अनरीड मैसेज खोलकर पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. Meta AI अब इन मैसेज का संक्षेप में सार बताएगा. कंपनी ने कहा कि इससे आपकी प्राइवेसी पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.
WhatsApp के मुताबिक, यह फीचर Meta की AI टेक्नोलॉजी और Private Processing सिस्टम पर आधारित है जो यह सुनिश्चित करता है कि चैट का डेटा न WhatsApp पढ़े, न Meta और न ही कोई तीसरा इंसान. यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है और डिफॉल्ट में बंद रहता है. यानी जब तक आप चाहें नहीं, यह ऑन नहीं होगा.
जब आप किसी चैट में “Unread Messages” आइकन पर क्लिक करेंगे तो Meta AI उस चैट के अनरीड मैसेज का एक बुलेटेड लिस्ट में सारांश या समरी दिखाएगा. यह विंडो “सिर्फ आपके लिए दिखाई दे रहा है” जैसे संदेश के साथ आती है.
फिलहाल यह सुविधा अमेरिका में अंग्रेजी भाषा में शुरू की गई है, लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे अन्य देशों और भाषाओं में भी जारी किया जाएगा. इस वजह से भारत में हिंदी भाषा के लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा. इससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा अगर आपके कई मैसेज अनरीड रहते हैं.
Meta का कहना है कि उनका Private Processing इंफ्रास्ट्रक्चर एक खास सिक्योरिटी मॉडल पर काम करता है जिसे Trusted Execution Environment (TEE) कहा जाता है. इसमें तीन लेयर की सिक्योरिटी दी गई है:
Confidential Processing: जब आप AI से चैट करते हैं, तो आपका डेटा न किसी और के पास जाता है, न Meta के पास. सब कुछ प्राइवेट क्लाउड में होता है.
Enforceable Guarantees: अगर कोई इस सिक्योर प्रोसेसिंग में छेड़छाड़ करता है, तो पूरा सिस्टम बंद हो जाएगा या यह सार्वजनिक रूप से ट्रैक हो सकेगा.
Verifiable Transparency: सिक्योरिटी रिसर्चर्स और यूज़र्स चाहें तो इस सिस्टम की ऑडिट कर सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि Meta जो कह रहा है, वो सच है.
WhatsApp ने बताया कि इसके अलावा यूजर्स अब Advanced Chat Privacy का उपयोग करके चुनिंदा मैसेज को ही हाईलाइट कर सकते हैं, जिनका सारांश वे देखना चाहते हैं. यानी यह AI आप पर कुछ थोपेगा नहीं, आप तय करेंगे कि किस बातचीत का सार चाहिए.
WhatsApp का यह नया फीचर दिखाता है कि आने वाले समय में चैटिंग सिर्फ टेक्स्ट शेयर करने तक सीमित नहीं रहेगी. अब AI टेक्नोलॉजी हमारे मैसेज पढ़ने, समझने और जरूरत के अनुसार सार बताने का काम करेगी वह भी पूरी प्राइवेसी के साथ.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर