aadhaar Photo update
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और अब तक एक भी बार अपडेट नहीं हुआ है तो आप केवल 14 जून तक मुफ़्त में अपने आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ को ऑनलाइन अपडेट और अपलोड कर सकते हैं।
UIDAI के ट्वीट के अनुसार, "अपने आधार को मजबूत बनाने के लिए अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट रखें। अगर आपका आधार 10 साल पुराना है और कभी भी अपडेट नहीं हुआ, तो अब आप https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक मुफ़्त में अपना आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।"
https://twitter.com/UIDAI/status/1636255772613943298?ref_src=twsrc%5Etfw
UIDAI ने 15 मार्च, 2023 को एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा था कि, "यह सेवा अगले तीन महीनों के लिए यानि 15 मार्च से 14 जून तक उपलब्ध है। यह ध्यान देना जरूरी है कि यह मुफ़्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर ही फ्री है और फिजिकल आधार सेंटर्स पर इसके लिए 50 रुपए फीस ली जाएगी।"
– myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
– लॉग इन करें और अपना 'नाम/जेंडर/जन्म तिथि और एड्रेस अपडेट' को चुनें।
– 'अपडेट आधार ऑनलाइन' पर क्लिक करें।
– डेमोग्राफिक ऑप्शंस की लिस्ट में से 'एड्रेस' को चुनें और 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें।
– एक स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और जरूरी डेमोग्राफिक डिटेल्स एंटर करें।
– इसके बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जनरेट होगा। बाद में स्टेटस ट्रैक करने के लिए इसे सेव कर लें।
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको SMS प्राप्त होगा।
ऑनलाइन एड्रेस चेंज की रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको 0000/00XXX/XXXXX फॉर्मैट में एक URN नंबर दिया जाएगा। यह स्क्रीन पर दिखाई देगा और SMS के जरिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इस URN का इस्तेमाल करके आप अपना आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।