PAN-Aadhaar Linking new rule
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नवंबर से लागू होने वाले नए नियमों का नया सेट जारी कर दिया है, जिनका उद्देश्य आधार अपडेट प्रक्रिया को बेहद फास्ट, आसान और पूरी तरह डिजिटल बनाना है। जो भी बदलाव इस समय किए जा रहे हैं, उन सभी से लाखों यूजर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है, खासकर उन लोगों को जो नाम, पता या बर्थ डेट आदि को बिना किसी फिजिकल सेंटर विज़िट के ऑनलाइन ही अपडेट करना चाहते हैं।
नए सिस्टम के तहत अब कोई भी व्यक्ति myAadhaar पोर्टल के ज़रिए अपनी Demographic Details — जैसे नाम, पता, बर्थ डेट के साथ साथ मोबाइल नंबर को भी ऑनलाइन अपडेट कर सकता है। यह पोर्टल अब आपकी जानकारी को PAN या पासपोर्ट जैसे सरकारी डेटाबेस से क्रॉस-वेरिफाई भी करेगा। इसका मतलब है कि अब पहले की तरह कई दस्तावेज़ अपलोड करने या आधार केंद्र जाने की ज़रूरत नहीं होगी।
हालांकि, बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन या फोटोग्राफ के लिए अभी भी Aadhaar Seva Kendra जाना ज़रूरी रहेगा।
UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट्स के लिए नया Revised Fee Structure भी जारी किया जा चुका है।
UIDAI ने घोषणा की है कि 14 जून 2026 तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट पूरी तरह फ्री में किया जाने वाला है। इसके अलावा, 5–7 वर्ष और 15–17 वर्ष के बच्चों के लिए फ्री बायोमेट्रिक अपडेट्स की सुविधा दी गई है, ताकि अभिभावकों को किसी भी तरह की डिटेल्स अपडेट करने में कोई दिक्कत न आए।
UIDAI ने आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। जो पैन कार्ड 31 दिसंबर 2025 तक लिंक नहीं होंगे, उन्हें 1 जनवरी 2026 से बंद कर दिया जाने वाला है।
नए आवेदकों के लिए पैन बनवाते समय आधार लिंक करना अनिवार्य रहेगा। वहीं, बैंकों और वित्तीय संस्थानों को e-KYC प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए OTP या वीडियो-आधारित वेरिफिकेशन अपनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और डिजिटल बन सके।
UIDAI के ये नए नियम न केवल प्रक्रिया को सरल बना रहे हैं, बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन को भी एक नया आयाम दे रहे हैं, जिससे लोगों को फास्ट, सुरक्षित और झंझट-मुक्त आधार सेवाएं मिल सकें।
यह भी पढ़ें: भारत में सभी के लिए फ्री हुआ ChatGPT Go, देखें कौन और कैसे कर सकता है इस्तेमाल