यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने आधार के लिए ‘उदय (Udai)’ नाम का एक आधिकारिक मैस्कॉट पेश किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय डिजिटल पहचान कार्यक्रम के नागरिकों से कम्यूनिकेशन करने के तरीके में एक नया चरण शुरू हुआ है। UIDAI ने इस मैस्कॉट की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक आधिकारिक घोषणा के माध्यम से साझा की है। उदय को एक पीपल-फ्रेंडली सिम्बल के तौर पर तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य आधार से जुड़ी जानकारी को सरल और सहज बनाना है।
UIDAI के अनुसार, आधार से संबंधित सेवाओं में कई बार ऐसे तकनीकी और प्रक्रियात्मक पहलू शामिल होते हैं, जिन्हें समझना सभी के लिए आसान नहीं होता। उदय को इसी उद्देश्य से डेवलप किया गया है ताकि आधार अपडेट, सर्टिफिकेशन प्रोसेस, ऑफलाइन वेरिफिकेशन, पर्सनल डिटेल्स को सीमित रूप से साझा करने और आधार के जिम्मेदार उपयोग जैसे विषयों को सरल भाषा और विजुअल कैरेक्टर के माध्यम से समझाया जा सके। यह मैस्कॉट विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी माना जा रहा है जो पहली बार आधार सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं या डिजिटल प्रणालियों से कम परिचित हैं।
विजुअल तौर पर उदय को एक दोस्त की तरह और सहज कैरेक्टर के रूप में डिजाइन किया गया है, जो भरोसे और पहुंच को दर्शाता है। इसके ब्राइट कलर्स आधार की ब्रांडिंग से जुड़े हुए हैं, ताकि यह सभी आयु वर्ग के लोगों से जुड़ सके। UIDAI ने बताया है कि उदय का इस्तेमाल डिजिटल अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों और सार्वजनिक संचार में किया जाएगा, जिससे आधार से जुड़ी जानकारियों के लिए एक पहचानने लायक और कंसिस्टेंट आइडेंटिटी तैयार हो सके।
आधिकारिक मैस्कॉट की शुरुआत आधार सेवाओं को ज्यादा नागरिक-केंद्रित बनाने की एक बड़ी पहल का हिस्सा है। समय के साथ आधार की भूमिका केवल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन तक सीमित न रहकर बैंकिंग, सरकारी कल्याण योजनाओं और विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक फैल चुकी है। ऐसे में स्पष्ट और सरल कम्यूनिकेशन की ज़रूरत और भी बढ़ गई है।
उदय को पेश करके UIDAI ने यह संकेत दिया है कि वह आम लोगों तक पहुंचने के लिए ज्यादा पहुंच योग्य और समझने योग्य तरीकों को अपनाना चाहता है। विजुअल स्टोरीलाइन और सरल प्रस्तुति के माध्यम से यह मैस्कॉट यह समझाने में मदद करेगा कि आधार कैसे काम करता है और इसका सुरक्षित और सही इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए। आने वाले समय में डिजिटल इंडिया और डिजिटल पहचान से जुड़ी जागरूकता पहलों में उदय की अहम भूमिका रहने की उम्मीद है।