आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है. बैंक खाता खोलने से लेकर नई नौकरी जॉइन करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक में इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अक्सर देखा जाता है कि आधार कार्ड में कुछ गलतियां हो जाती हैं जिन्हें सुधारने के लिए सरकार अपडेट की सुविधा देती है. लेकिन बड़ी खबर यह है कि अब आधार कार्ड अपडेट कराने का खर्च पहले की तुलना में बढ़ गया है. UIDAI ने आधार अपडेट से जुड़े नए नियम लागू कर दिए हैं, जिनके तहत अब लोगों को पहले से ज्यादा शुल्क देना होगा.
नए नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुके हैं. पहले आधार में किसी तरह की जानकारी अपडेट कराने पर केवल 50 रुपये का शुल्क देना होता था, लेकिन अब यह बढ़ा दिया गया है. इसलिए अगर आप अपने आधार कार्ड में बदलाव या अपडेट कराना चाहते हैं, तो नए नियम और शुल्क की जानकारी होना आपके लिए बेहद ज़रूरी है.
UIDAI द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार, नाम और पते में बदलाव कराने के लिए अब पहले से ज्यादा रकम चुकानी होगी. पहले यह काम केवल 50 रुपये में हो जाता था, लेकिन अब 1 अक्टूबर 2025 से नाम और पता अपडेट करने के लिए 75 रुपये देने होंगे.
इसी तरह बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फोटो, फिंगरप्रिंट और आइरिस अपडेट कराने के लिए भी शुल्क बढ़ा दिया गया है. पहले इस सेवा के लिए 100 रुपये देने पड़ते थे, जबकि अब इसके लिए 125 रुपये चुकाने होंगे. बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट पर भी यही शुल्क लागू होगा. हालांकि राहत की बात यह है कि नया आधार कार्ड बनवाने पर अब भी कोई फीस नहीं लगेगी और यह पहले की तरह बिल्कुल मुफ्त रहेगा.
लगभग पांच साल बाद UIDAI ने शुल्क में यह बढ़ोतरी की है. हालांकि अगर आप अपने घर पर मशीन मंगवाकर आधार डिटेल्स अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. घर बैठे आधार अपडेट की सुविधा का शुल्क अभी भी 700 रुपये ही रहेगा.
यह भी पढ़ें: Motorola ला रहा सबसे धांसू फीचर्स वाला अल्ट्रा-थिन फोन, कर देगा iPhone Air की छुट्टी? सामने आईं कई डिटेल्स