Set-Top Box का इस्तेमाल काफी आम है. ज्यादातर घरों में सेट-टॉप बॉक्स मिल जाएगा. इससे यूजर्स अपने टीवी पर किसी चैनल को देख पाते हैं. अब एक नए फैसले का असर देशभर के सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स पर पड़ने वाला है. इससे फैसले के बाद देशभर के सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स अब राहत की सांस ले सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, अब सर्विस प्रोवाइडर बदलने पर उन्हें अपना सेट-टॉप बॉक्स बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले, उदाहरण के लिए, अगर कोई टाटा स्काई (Tata Sky) से एयरटेल (Airtel) पर स्विच करता था तो उसे पूरा सेट-टॉप बॉक्स बदलना पड़ता था. लेकिन, अब ये झंझट खत्म हो गया है.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिफारिश की है कि कंज्यूमर्स अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए एक ही सेट-टॉप बॉक्स इस्तेमाल कर सकें. इसके साथ ही ब्रॉडकास्टर्स के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर को स्वेच्छा से शेयर करने को बढ़ावा देने की बात कही गई है. TRAI ने IPTV सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए मिनिमम नेट वर्थ की जरूरत को भी कम करने का प्रस्ताव दिया है जिससे इक्विपमेंट बदलने का बोझ और हल्का होगा.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
ऑपरेशंस को आसान बनाने के लिए TRAI ने हाल ही में टेलीकम्युनिकेशन्स एक्ट 2023 के तहत ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज के लिए सर्विस अथॉरिटी से जुड़ी सिफारिशें पेश की हैं. ये एक्ट पुराने टेलीग्राफ एक्ट 1885 की जगह लेगा. ये सिफारिशें ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर में ग्रोथ को बढ़ावा देने और बिजनेस ऑपरेशंस को आसान बनाने के लिए हैं.
TRAI ने ब्रॉडकास्टिंग सर्विस प्रोवाइडर्स और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेटर्स के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर को स्वेच्छा से शेयर करने की वकालत की है. ट्राई ने कहा है कि जहां तकनीकी और वित्तीय रूप से मुमकिन हो वहां शेयरिंग को नॉर्म बनाना चाहिए.
इसके अलावा, ये सिफारिशें टीवी चैनल डिस्ट्रीब्यूशन में कंज्यूमर चॉइस को बढ़ाने और एक ही सेट-टॉप बॉक्स को कई सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ इस्तेमाल करने की इजाजत देकर इलेक्ट्रॉनिक कचरा को कम करने का लक्ष्य रखती हैं. TRAI ने IPTV सर्विसेज ऑफर करने वाले इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए Rs 100 करोड़ की मिनिमम नेट वर्थ की शर्त को हटाने का सुझाव दिया है. इसके अलावा रेडियो ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज की तकनीकी क्षमताओं में सुधार की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना