TRAI New Rules 2025
हम देखते आ रहे हैं कि भारत में टेलीकॉम ग्राहकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्राहकों को उनके कनेक्शन के साथ कई समस्याएं आती हैं, जैसे इंटरनेट अचानक ही स्लो हो जाता है। बार बार नेटवर्क चला जाता है, कॉल बार बार ड्रॉप हो जाते हैं, इसके अलावा कभी कभी नेटवर्क मिलता ही नहीं है आदि आदि। हालांकि, इसे लेकर टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया TRAI की ओर से कई कदम उन समस्याओं को दूर करने के लिए उठायें हैं। एक बड़े कदम के तौर पर TRAI की ओर से टेलीकॉम प्रदाताओं के लिए यह जरूरी कर दिया है कि वह अपनी वेबसाईट पर अपने कवरेज का मैप पब्लिश करें, इससे यूजर्स को यह जानकारी मिलती है कि वह अपने इलाके में इस मैप की मदद से नेटवर्क की जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel ने कर दिया ऐलान; नए फीचर्स के साथ SPAM CALL और SMS की हो जाएगी छुट्टी, ऐसे आएगा काम
अब TRAI की ओर से एक नई पहल की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। TRAI ने अब ग्राहकों के लिए इस तरह की समस्या को लेकर शिकायत की प्रोसेस को बेहद ही आसान कर दिया है। TRAI ने एक सेन्ट्रलाइज्ड पोर्टल को पेश कर दिया है, यहाँ जाकर अपनी कोई भी शिकायत आसानी से कर सकते हैं, यहाँ इस पोर्टल पर आप किसी भी टेलीकॉम प्रदाता को लेकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह पोर्टल इस बार ब्रांडबैंड यूजर्स की सभी समस्या को भी हल करने वाला है।
अगर आपको अपने सेवा प्रदाता से कोई समस्या है और आप इसकि शिकायत करना चाहते हैं तो आप TRAI के इस नए पोर्टल का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना है और आप कैसे कुछ ही स्टेप्स में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको बताया देते है कि TRAI की ओर से लाखों Mobile Users के लिए एक जरूरी वार्निंग जारी की गई है। TRAI ने कहा है कि किसी भी फोन कॉल जो आपको आपके KYC अपडेट या SIM बंद हो जाने को लेकर कुछ कहती है तो ऐसे कॉल स्कैम हो सकते हैं। आपको इस तरह के किसी भी कॉल या मैसेज पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अभी हाल ही में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें TRAI की ओर से कॉल बताकर कुछ लोगों को KYC Information Update करने और SIM Card बंद हो जाने के नाम पर स्कैमर्स ने अपना शिकार बनाया है।
TRAI ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह से इस तरह के कोई कॉल या मैसेज नहीं करता है। TRAI का कहना है कि किसी भी मोबाईल नंबर को डीऐक्टिवेट करने का अधिकार केवल और केवल टेलीकॉम कंपनी के पास होता है। यह भी उस मामले में होता है जब आपकी KYC Information गलत हो या आपने अपने बिल न भरे हों।