Elon Musk Starlink Satellite
Tesla और SpaceX के संस्थापक अरबपति Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink को भारत सरकार से आखिरकार मंजूरी मिल गई है. करीब तीन साल पुराने आवेदन के बाद कंपनी को देश में सेवाएं शुरू करने की लाइसेंसिंग क्लियरेंस मिल गई है. यह मंजूरी भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट की तस्वीर बदल सकती है, खासकर उन इलाकों में जहां अब तक इंटरनेट नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है.
Starlink भारत में दो महीनों के भीतर अपनी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी हर डिवाइस की खरीद पर एक महीने की फ्री ट्रायल सर्विस भी देगी. यानी यूजर्स पहले सर्विस की ट्रायल ले सकेंगे. उसके बाद सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
Starlink ने इस साल की शुरुआत में भारत की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ साझेदारी की है. जहां जियो का नेतृत्व मुकेश अंबानी करते हैं, वहीं एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल हैं. इन साझेदारियों के चलते Starlink को देश भर में इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूशन का बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि Starlink एक ग्लोबल सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क है जिसे स्पेसएक्स द्वारा संचालित किया जाता है. इसका उद्देश्य पृथ्वी की कक्षा में हजारों सैटेलाइट्स की मदद से तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है. खास बात यह है कि यह सेवा उन दूर-दराज और दुर्गम इलाकों तक इंटरनेट पहुंचा सकती है, जहां अब तक मोबाइल नेटवर्क और ब्रॉडबैंड जैसी सुविधाएं नहीं थीं.
अभी तक Starlink ने 6,000 से अधिक सैटेलाइट्स लॉन्च कर दिए हैं और 2027 तक इसका टारगेट है 42,000 सैटेलाइट्स से ग्लोबल नेटवर्क बनाना. इन सैटेलाइट्स के ज़रिए Starlink धरती पर बिना केबल, वायर या टावर के सीधे इंटरनेट पहुंचाने में सक्षम है.
भारत में Starlink की सर्विस से यूजर्स को 50 Mbps से लेकर 250 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलने की उम्मीद है. कंपनी का अनुमान है कि इसकी टोटल बैंडविड्थ कैपेसिटी 600 से 700 Gbps होगी, जो एक साथ हजारों कनेक्शन को हैंडल कर सकेगी.
अब अगर बात करें कीमत की तो Starlink की Standard Kit भारत में करीब 33,000 रुपये में उपलब्ध हो सकती है. इस किट में एक डिश एंटीना, माउंटिंग स्टैंड, वाई-फाई राउटर, सभी जरूरी केबल्स और पावर एडेप्टर शामिल होंगे. इसके अलावा, मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क लगभग ₹3,000 से ₹4,200 तक हो सकता है.
यह कीमत भले ही शहरी ब्रॉडबैंड की तुलना में ज़्यादा हो, लेकिन उन ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में जहां आज भी इंटरनेट कनेक्टिविटी एक सपना है, वहां Starlink गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय