Instagram पर Stories लगाने वालों के लिए आया धांसू फीचर, आज ही कर लें इस्तेमाल और दोस्तों के बीच जमाएं धाक!

Updated on 01-Jul-2025

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी है. Instagram पर एक नया फीचर ऐड किया गया है. यह फीचर खासतौर पर स्टोरी लगाने वालों के लिए जोड़ा गया है. Instagram और Spotify मिलकर अब आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा मजेदार बना रहे हैं. आइए आपको पूरी बात डिटेल्स में बताते हैं.

अब आप Spotify से अपने पसंदीदा गाने सीधे Instagram Stories में शेयर कर सकेंगे, वह भी एकदम ऑडियो प्रीव्यू के साथ. यानी कि अब सिर्फ एल्बम आर्ट ही नहीं, बल्कि आपके फॉलोअर्स बिना Instagram छोड़े उस गाने का छोटा हिस्सा स्टोरी में सुन भी पाएंगे.

क्या है यह नया फीचर?

पहले जब आप Spotify से कोई गाना Instagram स्टोरी में शेयर करते थे तो बस एक एल्बम कवर और लिंक दिखाई देता था. लेकिन अब Instagram खुद Spotify से एक छोटा ऑडियो स्निपेट इम्बेड करेगा, जिससे आपके फॉलोअर्स उस गाने का हिस्सा सीधे स्टोरी में ही सुन सकेंगे. इससे म्यूजिक डिस्कवरी आसान होगी और यूजर्स अपनी पसंद को ज्यादा पर्सनल और इंटरैक्टिव तरीके से शेयर कर पाएंगे.

कैसे करें Spotify गानों को Instagram Stories में शेयर?

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Spotify ऐप ओपन करें. फिर वह गाना, एल्बम या पॉडकास्ट सेलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद Now Playing स्क्रीन पर जाएं. वहां पर ऊपर शेयर आइकन दिखेगा उस पर टैप करें. इसके बाद “Instagram Stories” को चुनें. Spotify खुद Instagram स्टोरी ओपन करेगा. यहां पर गाने का कवर आर्ट, कस्टम बैकग्राउंड और अब ऑडियो क्लिप भी इम्बेड होगा.

आप स्टोरी को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. यानी आप स्टोरी के साथ टेक्स्ट, GIF, स्टिकर्स या पोल्स भी जोड़ सकते हैं. फिर “Your Story” पर टैप कर पोस्ट करें. और बस! आपकी म्यूजिक स्टोरी तैयार है.

इस फीचर से क्या फायदा होगा?

इसका सबसे बड़ा फायदा रियल-टाइम म्यूजिक शेयरिंग है. यानी अब आप अपने मूड के हिसाब से गाना शेयर कर सकते हैं और बाकी लोग भी उस गाने का फील ले सकते हैं. म्यूजिक डिस्कवरी आसान होगी. हाल ही में Instagram ने Spotify को Notes में भी इंटीग्रेट किया है, जिससे आप गानों को रियल टाइम में अपने फॉलोअर्स को स्ट्रीम भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :