Home News General SBI ग्राहकों को कर रहा है सूचित, नहीं किया ये काम तो रुक जाएंगी सेवाएं SBI ग्राहकों को कर रहा है सूचित, नहीं किया ये काम तो रुक जाएंगी सेवाएं Updated on 06-Oct-2023 HIGHLIGHTS
SBI ने अपने 40 करोड़ लोगों को किया सूचित 31 मार्च 2022 से पहले करना होगा आधार से पैन को लिंक SBI बैंक अकाउंट होल्डर्स को जल्दी करना होगा पैन को आधार से लिंक अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक ज़रूरी खबर है। एसबीआई (SBI) ने अपने सभी अकाउंट होल्डर्स को अलर्ट करते हुए एक मैसेज जारी किया है जिसमें बैंक ने ग्राहकों को 31 मार्च 2022 से पहले पैन कार्ड (PAN card) को आधार (Aadhaar card) कार्ड से लिंक (link) करने के लिए कहा गया है। बैंक (bank) से ट्वीट कर के कहा, कि 31 मार्च 2022 तक पैन को आधार से लिंक (link PAN with Aadhaar) करना अनिवार्य है, अन्यथा बैंकिंग सेवाएं ठप की जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: TAGG ने अपने TWS ईयरबड्स Liberty Buds Pro भारतीय बाज़ार में लॉन्च किए
We advise our customers to link their PAN with Aadhaar to avoid any inconvenience and continue enjoying a seamless banking service.#ImportantNotice #AadhaarLinking #Pancard #AadhaarCard #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/O3qVKJaquk
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 15, 2022
बताते चलें कि केंद्र अरकर ने COVID को देखते हुए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 से बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दी थी। SBI ने इससे पहले भी ट्वीट कर कहा था कि ग्राहक असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने आधार को PAN से लिंक कराएं।
यह भी पढ़ें: Flipkart का दमदार ऑफर, Motorola G60 बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है और भी सस्ता
PAN को आधार से ऐसे करें लिंक (link PAN with Aadhaar) इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वैबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा। अब आपको बाईं ओर दिए गए लिंक आधार (Link Aadhaar) विकल्प पर जाना है। अब यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको PAN, आधार और आधार में जो आपका नाम है वो लिखना होगा। इसके बाद अगर आपके आधार कार्ड पर केवल जन्म का साल है तो ‘I have only year of birth in aadhaar card’ के बॉक्स को तिक करना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड दाल कर OTP डालना होगा। अब लिंक आधार के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका पैन (PAN) आधार (Aadhaar) से लिंक हो जाएगा। यह भी पढ़ें: BSNL को पछाड़ कर Jio आया टॉप पर, देखें BSNL किस मामले में हुआ पीछे और Jio को मिली बादशाहत
आधार को पैन से लिंक करने का दूसरा तरीका (2nd way to link PAN with Aadhaar) पैन और आधार (link PAN and Aadhaar) को एसएमएस (SMS) के ज़रिए भी लिंक किया जा सकता है। मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर आपको UIDPAN<12 अंकों का Aadhaar><10 अंकों का पैन PAN> टाइप करना होगा। इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें और आपका काम हो जाएगा। Latest Article
Report says Samsung Galaxy S26 Series launch expected on February 25 date leked
Samsung Galaxy S26 Series इस दिन भारत में लेगी एंट्री, नोट कर लें लॉन्च का समय..प्राइस भी हुआ लीक “क्या आप मर चुके हैं?”…वायरल हो रहा मौत पूछने वाला ऐप, पैसे देकर लाखों लोग कर रहे हैं डाउनलोड, जानें क्या है वजह इस दिन शुरू हो रही Amazon की गणतंत्र दिवस स्पेशल सेल..सस्ते में मिलेंगे कई महंगे फोन, हाथ से जाने ना दें ये सुनहरा मौका 7200mAh बैटरी, 50MP कैमरा, IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया बजट फोन, देखें डिटेल्स
Poco M8 5G first sale 13 January launch offer price Rs 15999 on Flipkart
Poco M8 5G की पहली सेल आज, 12 घंटे के लिए आया बंपर डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी लूट, जानें ऑफर्स
Reliance Jio 579 Plan
28 दिन तक चलता है Jio का ये सबसे सस्ता प्लान, डेली मिलता है 3GB डेटा, बेनेफिट्स देख यूज़र्स हुए बाग-बाग! OTT पर आते ही इस 1 घंटे 46 मिनट की फिल्म ने सस्पेंस की बाप Drishyam को भी दे दी मात..कहानी का क्लाइमैक्स है ताबड़तोड़ 8.7 रेटिंग वाली वो फाडू स्पाई-थ्रिलर, हर सीन में ट्विस्ट देख चकरा जाएगा सिर, चौथे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार पंचायत सीज़न 5: ‘सचिव जी’ का फैसला फुलेरा में लाएगा तूफान, देखें रिलीज़ टाइमलाइन से कास्ट तक की पूरी डिटेल्स
Digital Arrest Scam
दिल्ली के बुजुर्ग दंपत्ति हुए डिजिटल अरेस्ट के शिकार, डर दिखाकर दो हफ्ते तक बनाया बंधक, करोड़ों रुपये की हो गई ठगी