Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी है. Android 15 बेस्ड One UI 7 का इंतजार खत्म होने वाला है. कंपनी ने One UI 7 के ऑफिशियल रोलआउट डेट की घोषणा कर दी है. One UI 7 का ऑफिशियल रोलआउट 7 अप्रैल से शुरू होगा. कंपनी ने पहले कहा था कि अपडेट अप्रैल की शुरुआत में आएगा और अब डेट भी बता दी गई है.
इसके अलावा कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि किन डिवाइस को सबसे पहले One UI 7 अपडेट मिलेगा. हमें उम्मीद थी कि Galaxy S24 सीरीज सबसे पहले इस लाइन में होगी. लेकिन Samsung के प्रेस रिलीज में बताया गया है कि Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को भी Galaxy S24, S24+ और S24 Ultra के साथ 7 अप्रैल से अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा.
इसके बाद, अगले कुछ हफ्तों में Samsung 2023 में लॉन्च हुए Galaxy S, Galaxy Z Flip, और Galaxy Z Fold स्मार्टफोन्स के साथ-साथ पिछले दो फ्लैगशिप टैबलेट लाइनअप्स तक अपडेट पहुंचेगा. नीचे आपको One UI 7 रोलआउट में शामिल डिवाइस की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
इसमें Samsung ने उन Galaxy स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स का जिक्र नहीं किया जो One UI 7 (Android 15) के लिए एलिजिबल हैं. हालांकि, ऊपर लिस्ट में शामिल नहीं हैं. हम मान सकते हैं कि इन डिवाइस को मई से अपडेट मिलना शुरू हो सकता है.
यह अपडेट Android 15 पर आधारित है और UI, स्टेबिलिटी, और फंक्शनैलिटी में सुधार लाएगा. Galaxy S24 के लिए उपलब्ध लेटेस्ट बीटा वर्जन शायद स्टेबल रिलीज से पहले आखिरी हो सकता है, हालांकि एक और बीटा वर्जन आने की संभावना भी है.
Samsung का कहना है कि One UI 7.0 का इंटरफेस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ इंटरैक्ट करने के लिए स्क्रैच से बनाया गया है. कंपनी इसे “सिंपल, एफिशिएंट, और इमोशनल डिजाइन” बताती है.
अपडेट में बेहतर होम स्क्रीन, स्मूद एनिमेशन्स और ट्रांजिशन्स, होम और लॉक स्क्रीन के लिए अपडेटेड विजेट्स और एक नया Now Bar शामिल है.
One UI 7 में Galaxy AI के नए और बेहतर फीचर्स भी हैं. इसमें AI Select, Audio Eraser, Drawing Assist, Writing Assist और सेटिंग्स ऐप में एक बेहतर सर्च इंजन भी है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता