Samsung Galaxy Z Flip 6
Samsung जल्द ही अपना किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसका नाम संभवतः Galaxy Z Flip 7 FE हो सकता है. इस बहुप्रतीक्षित फ्लिप स्मार्टफोन के साल 2025 की दूसरी छमाही में डेब्यू करने की उम्मीद है. यह हाल ही में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आया है. कुछ लिस्टिंग्स में इसे Galaxy Z Flip Xe के नाम से भी देखा गया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डिवाइस ग्लोबली और भारत में Galaxy Z Flip 7 FE के रूप में रिलीज हो सकता है. आइए आपको फोन की मिली अब तक की सारी जानकारी बताते हैं.
Galaxy Z Flip 7 FE को मॉडल नंबर SM-F761 के साथ कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर स्पॉट किया गया है. यह फोन eSIM सपोर्ट के साथ आएगा, जैसा कि GSMA और IMEI डेटाबेस में देखा गया है. दिलचस्प बात ये है कि Galaxy Z Flip Xe भी इसी मॉडल नंबर से जुड़ा है, जिसे पहली बार दिसंबर 2024 में सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था. Sammy Fans की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये पक्का हो गया है कि इस डिवाइस का ऑफिशियल नाम Galaxy Z Flip 7 FE ही होगा और “Xe” एक टाइपो था.
यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय
Samsung हर साल अगस्त में अपने फोल्डेबल फोन्स लॉन्च करता है, लेकिन इस बार शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. लीक और X पोस्ट्स के मुताबिक, Samsung तीन फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE को 23 मई 2025 को एक अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकता है.
इस इवेंट में Galaxy S23 Edge भी अनवील हो सकता है. हालांकि, कुछ लीक्स का दावा है कि Z Flip 7 FE की रिलीज़ Q3 या Q4 (जुलाई-सितंबर या अक्टूबर-दिसंबर) तक टल सकती है.
प्रोसेसर: Exynos 2400e SoC, जो Galaxy S24 FE में भी यूज़ हुआ है. ये Exynos 2400 का लो-कॉन्फिगर वर्ज़न है, जो डेली टास्क्स और मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त है, लेकिन फ्लैगशिप परफॉर्मेंस से थोड़ा पीछे.
रैम और स्टोरेज: 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स. नॉन-एक्सपैंडेबल स्टोरेज है, तो अपनी ज़रूरत के हिसाब से वेरिएंट चुनें.
कैमरा: ड्यूल 12MP रियर कैमरे (प्राइमरी + अल्ट्रा-वाइड) और 10MP फ्रंट कैमरा. ये सेटअप डीसेंट फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी है. फोल्डेबल डिज़ाइन की वजह से आप क्रिएटिव एंगल्स से सेल्फीज़ और वीडियो शूट कर सकते हैं.
डिस्प्ले: 6.7-इंच Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट) और 3.4-इंच AMOLED कवर स्क्रीन. कवर स्क्रीन का साइज Galaxy Z Flip 6 जैसा ही है, जो नोटिफिकेशन्स और क्विक टास्क्स के लिए कन्वीनियंट है.
बैटरी: 3,700mAh बैटरी के साथ 25W वायर्ड चार्जिंग. ये बैटरी साइज़ और चार्जिंग स्पीड पिछले मॉडल्स की तरह ही है, जो डे-लॉन्ग यूज़ के लिए ठीक है, लेकिन कॉम्पिटिटर्स जैसे Motorola Razr (45W) से पीछे.
OS: Android 15 पर बेस्ड One UI 7, जो फोल्डेबल फोन्स के लिए ऑप्टिमाइज़्ड है. इसमें Flex Mode जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो हाफ-फोल्ड पोज़िशन में स्क्रीन को दो हिस्सों में यूज़ करने देता है.
कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, और USB Type-C.
डायमेंशन्स: अनफोल्ड होने पर 71.9 x 165.2 x 6.9mm और फोल्ड होने पर 71.9 x 84.9 x 15.9/17.1mm.
Galaxy Z Flip 7 FE की कीमत EUR 1,000 (लगभग ₹92,000) के आसपास होने की उम्मीद है. यह इसे Galaxy Z Flip 6 (₹1,09,999) से काफी किफायती बनाता है. कुछ लीक्स का दावा है कि भारत में यह ₹49,990 से शुरू हो सकता है, जो इसे Motorola Razr 2025 ($699, लगभग ₹58,000) के मुकाबले थोड़ा महंगा लेकिन प्रीमियम ऑप्शन बनाता है. Bajaj Finserv जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Easy EMI और जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन्स भी मिल सकते हैं.
Galaxy Z Flip 7 और Z Fold 7 भी उसी 23 मई 2025 के इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं. Z Flip 7 में Exynos 2500 या Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 12GB रैम, 256GB/512GB स्टोरेज और 4,300mAh बैटरी के साथ 50MP + 12MP रियर कैमरे होने की उम्मीद है. इसकी कीमत भारत में ₹1,09,999 से शुरू हो सकती है. Z Flip 7 में 6.85-इंच मेन डिस्प्ले और 4-इंच कवर स्क्रीन भी मिल सकती है.
Z Fold 7 के बारे में अभी कम जानकारी है, लेकिन ये Exynos 2500 चिपसेट और Coral Red कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है.
Galaxy Z Flip 7 FE का मुकाबला Motorola Razr 2025 ($699) और Razr Plus 2025 ($999) से होगा, जो पहले से ही किफायती और पावरफुल ऑप्शन्स ऑफर करते हैं. Motorola के फोन्स में 45W चार्जिंग और बड़ा कवर डिस्प्ले (4.2-इंच) जैसे फीचर्स हैं, जो Z Flip 7 FE को टक्कर दे सकते हैं.