मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के पास एक के बाद एक प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) हैं। जियो (Jio) यूजर्स को 98 रुपये का 14 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान (Plan) दे रही है। एक साल की वैलिडिटी (Validity) वाले भी कई प्लान (Plan) हैं। इसके अलावा, दैनिक (Daily) डेटा (Data) सीमा पार हो जाने पर फोन कॉल (Call) के लिए 4जी (4G) वाउचर (Voucher) और टॉप-अप प्लान (Plan) की पेशकश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
लेकिन आज हम आपको रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के वैल्यू फॉर मनी प्लान (Plan) के बारे में बताएंगे। हालांकि, हम इन प्रीपेड (prepaid) पैक्स को "वैल्यू फॉर मनी" नहीं कहती है लेकिन ग्राहक कहते हैं। Reliance Jio के ये पांच प्लान (Plan) सबसे ज्यादा यूजर्स को पसंद आए हैं। प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) की वैलिडिटी (Validity) भी लगातार 3 महीने तक होती है। तो आइए एक नजर डालते हैं ग्राहक के हिसाब से रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के "वैल्यू फॉर मनी" प्रीपेड (prepaid) पैक्स की लिस्ट पर-
यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 329 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan) ग्राहकों के लिए लोकप्रिय प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) की लिस्ट में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का 329 रुपये वाला प्लान (Plan) पहले नंबर पर आता है।
इस प्लान (Plan) की कुल वैधता (validity) 84 दिनों की है। यह जियो (Jio) पैक (pack) यूजर्स को कुल 6GB डेटा (Data) ऑफर कर रहा है। यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के लाभ के साथ उपलब्ध है रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी (Validity) में कुल 1000 फ्री एसएमएस (SMS) का फायदा मिलेगा। साथ ही सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री एक्सेस। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 555 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan) JIO के इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है।
इस जियो (Jio) प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा (Data) मिलेगा। पूर्ण वैधता (validity) में कुल डेटा (Data) 126GB है। यह पैक (pack) किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा देता है। इस जियो (Jio) प्लान (Plan) में सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री एक्सेस और रोजाना फ्री 100 एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 599 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan) रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के 599 रुपये के प्लान (Plan) को ग्राहक वैल्यू फॉर मनी प्लान्स में से एक मानते हैं।
जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) 84 दिनों के लिए वैध है। पूर्ण वैधता (validity) में उपलब्ध कुल डेटा (Data) 168GB है। जियो (Jio) का यह प्लान (Plan) किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल (Call) की सुविधा देता है। रोजाना फ्री 100 एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स और जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 888 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध लोकप्रिय रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) में, ओटीटी लाभ केवल 888 रुपये की योजना पर उपलब्ध होंगे।
जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलेगा। इस जियो (Jio) पैक (pack) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है। इसका मतलब है कि कुल 173GB इंटरनेट पूरी वैलिडिटी (Validity) में मिलेगा। इस जियो (Jio) पैक (pack) के साथ 5GB अतिरिक्त डेटा (Data) मिलेगा। इस प्लान (Plan) में किसी भी नेटवर्क पर डेली 100 फ्री एसएमएस (SMS) बेनिफिट और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स शामिल हैं। यह जियो (Jio) प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) Disney+ Hotstar ऐप की मुफ्त सदस्यता और अन्य जियो (Jio) ऐप्स (Apps) तक मुफ्त पहुंच के साथ आता है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 999 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan) इस जियो (Jio) पैक (pack) में सबसे अधिक दैनिक (Daily) इंटरनेट लाभ मिल सकते हैं।
यह प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा ऑफर कर रहा है। जियो (Jio) पैक (pack) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है। यानी पूरे प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) में कुल 252GB इंटरनेट मिलेगा। यह प्लान (Plan) डेली 100 फ्री एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के फायदे के साथ आ रहा है। इस प्लान (Plan) के साथ सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!
Latest Article घनघोर सस्पेंस और एक ही रात में 6 हत्याओं की अनसुलझी दास्ताँ..धुरंधर से धुरंधर नहीं पाएगा क्लाइमैक्स पंचायत से दो कदम आगे है 5 एपिसोड वाली ये सीरीज, कॉमेडी में सबकी ‘बाप’, 9 से भी ज्यादा है IMDb रेटिंग 16 जनवरी को भारत में आ रहा ये सस्ता फोन, 10 हजार रुपये के अंदर होगी कीमत, डिज़ाइन और फीचर्स का खुलासा The Family Man Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 7 एपिसोड वाली सीरीज, इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश
Amazon Great Republic Day Sale 2026 begins 16 January check Bank offers Discounts Deals on Smartphones Smart Tv, Home appliance
आ गई साल की पहली Amazon Sale की डेट..कुछ दिन के लिए बेहद सस्ते मिलेंगे लैपटॉप और स्मार्टफोन, नोट कर लें तारीखें 2 साल पुरानी फिल्म अचानक ट्रेंड में, Jana Nayagan से है गहरा कनेक्शन? कम रेटिंग में भी ओटीटी पर लगा रही आग जल्द खुलेंगे बाबा निराला के ‘आश्रम 4’ के द्वार! फिर से गूँजेगी जपनाम-जपनाम.. आमने सामने होंगे बाबा-भोपा, पम्मी की उड़ेगी नींद? फिर महंगे होंगे रिचार्ज प्लान! झटका देने की तैयारी में Jio, Airtel और Vi, इतने बढ़ सकते हैं दाम, रिपोर्ट में दावा
Samsung Galaxy S25 5G Price drop over rs 18000 on Amazon ahead Galaxy S26 Launch
Samsung Galaxy S26 के इंडिया प्राइस से लेकर स्पेक्स, कैमरा और बैटरी के साथ कलर ऑप्शन की डिटेल्स, लॉन्च से पहले ही देख लें टैबलेट जितनी बड़ी स्क्रीन, दो सेल्फी कैमरा, अचानक 60 हजार रुपये गिर गया इस धाकड़ फोन का प्राइस, सुनहरा मौका