रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले! रेलवे का सुपर ऐप RailOne लॉन्च, टिकट बुकिंग समेत कई सुविधाएं एक जगह, जानें कैसे करें डाउनलोड

Updated on 01-Jul-2025

रेल से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया सुपर ऐप RailOne लॉन्च किया है. यह ऐप यात्रियों के लिए सभी रेल सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास है. इस ऐप के आ जाने से अब अलग-अलग ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी.

पैसेंजर्स अब टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस, ट्रेन ट्रैकिंग, फीडबैक और अनारक्षित टिकट तक एक ही ऐप से कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में रेलवे का सुपर ऐप RailOne डाउनलोड करना होगा. इस ऐप की खासियत और डाउनलोड करने का तरीका हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं.

क्या है RailOne ऐप की खासियत?

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, RailOne ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह यात्रियों को एक क्लटर-फ्री और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देता है. इसमें यूजर्स को एक ही जगह पर 9 तरह की सर्विस मिलेगी.

इसमें IRCTC आरक्षित टिकट बुकिंग, UTS अनारक्षित टिकट खरीदना, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस ट्रैकिंग, कोच पोजिशन जानना, Rail Madad के जरिए शिकायत दर्ज करना और ट्रैक करना, सफर के बाद फीडबैक देना, R-Wallet (रेलवे का e-Wallet) और Biometric और mPIN Login विकल्प जैसी सर्विस मिलेंगी.

अब यात्रियों को IRCTC Rail Connect, UTS, Rail Madad, eCatering और NTES (National Train Enquiry System) जैसे कई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. RailOne में सभी सेवाएं एक जगह मिलेंगी, जिससे फोन की स्टोरेज भी बचेगी और एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा.

सिंगल साइन-ऑन फीचर

RailOne ऐप में Single Sign-On का फीचर दिया गया है, जिसमें यूजर्स को अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी. पुराने Rail Connect या UTSonMobile यूजर अपने मौजूदा लॉगिन से ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि नए यूजर भी सिर्फ मोबाइल नंबर और OTP वेरिफिकेशन से गेस्ट एक्सेस ले सकते हैं.

कहां से डाउनलोड करें?

RailOne ऐप को आप Android यूजर्स Google Play Store और iOS यूजर्स App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को सभी के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. आप बस ऐप स्टोर पर जाकर RailOne सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

अब तक यात्री IRCTC Rail Connect ऐप से टिकट बुक करते थे, UTS ऐप से अनारक्षित टिकट लेते थे, और ट्रेन ट्रैकिंग के लिए NTES ऐप या वेबसाइट देखते थे. इससे अनुभव खराब होता था. RailOne ऐप इस समस्या को खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि एक ही ऐप से सभी सुविधाएं मिल सकें.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :