Amazon ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि भारत में Prime Day की 9वीं किस्त इस जुलाई में आयोजित की जाएगी। यह दो दिन का शॉपिंग फेस्ट केवल प्राइम मेंबर्स के लिए होगा, जिसमें ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी और होम एसेंशियल्स जैसी कई कैटेगरीज पर साल की सबसे बड़ी छूटें मिलने की उम्मीद है। हमेशा की तरह इस बार भी Amazon ने पॉपुलर ब्रांड्स, ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स और लिमिटेड-एडिशन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देने का वादा किया है।
भारत में प्राइम मेंबर्स पहले से ही कई डिलीवरी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, जिनमें 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर अनलिमिटेड फ्री सेम-डे डिलीवरी, 40 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर अगली सुबह डिलीवरी और 20,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 4 घंटे में सुपरफास्ट डिलीवरी शामिल है। अब Prime Day 2025 में Amazon इन सुविधाओं को और बेहतर बनाने जा रहा है ताकि ग्राहकों को सिर्फ छूट ही नहीं, बल्कि तेज़ और भरोसेमंद सर्विस भी मिले।
Amazon का कहना है कि पिछले साल भारतीय प्राइम मेंबर्स ने डिलीवरी पर औसतन 3,300 रुपए से ज़्यादा की बचत की थी, जो सालाना मेंबरशिप के खर्च से भी दोगुना है।
यह भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ध्यान… वर्ना बाद में होगा पछतावा
Prime Day सिर्फ एक सेल नहीं, बल्कि एक ग्लोबल इवेंट है। भारत के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, फ्रांस, जर्मनी, यूएई और ब्राज़ील समेत 23 अन्य देशों में भी यह सेल इवेंट होगा।
Amazon India के मुताबिक, Prime Day 2024 अब तक का सबसे सफल सेल इवेंट रहा। इस दौरान छोटे व्यापारियों (SMBs) की बिक्री में 30% की बढ़ोतरी हुई थी। महिला उद्यमियों, स्थानीय कारीगरों और बुनकरों ने हर मिनट 1,600 से ज्यादा यूनिट्स बेची थीं। Amazon ने 41 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स को उसी दिन या अगले दिन डिलीवर किया। यह अब तक की सबसे फास्ट डिलीवरी रही।
जैसे-जैसे जुलाई करीब आ रहा है, Amazon आने वाले हफ्तों में ऑफर्स, डील्स और प्रोडक्ट लॉन्च की जानकारी साझा करेगा। अगर आपने किसी गैजेट को विशलिस्ट किया हुआ है या घर के ज़रूरी सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो Prime Day 2025 आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 GT मोबाइल फोन 9 मई को होगा लॉन्च, फीचर्स कर देंगे खुशम-खुश, देखें क्या कुछ होगा खास