Paytm का जबरदस्त फीचर, अब UPI पेमेंट के वक्त कोई नहीं देख पाएगा आपका फोन नंबर, ट्रांजैक्शन में भी नहीं आएगा नजर

Updated on 10-Jun-2025

UPI Apps के जरिए पेमेंट का चलन भारत में काफी ज्यादा है. लोग कैश की जगह UPI पेमेंट करना पसंद करते हैं. आप कई ऐप्स की मदद से UPI पेमेंट कर सकते हैं. Paytm में उनमें से एक है. अब Paytm ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. यह यूजर्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है.

डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए Paytm ने यह नया फीचर लॉन्च किया है. अब आप Paytm पर अपना पर्सनलाइज्ड UPI ID बना सकते हैं. जिससे आपको मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी. मतलब जब आप किसी को पैसे भेजेंगे या रिसीव करेंगे सामने वाले को आपका नंबर नहीं दिखेगा, बल्कि एक यूनिक UPI ID दिखेगी जैसे name@ptyes या name@ptaxis.

अब ट्रांजैक्शन में नहीं दिखेगा आपका नंबर

यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपनी प्राइवेसी को लेकर सजग हैं. अभी तक जब भी आप किसी को UPI के जरिए पैसे भेजते थे तो ट्रांजैक्शन डिटेल्स में मोबाइल नंबर दिख जाता था. लेकिन अब Paytm की इस नई सुविधा के जरिए आपका नंबर छिपा रहेगा.

किन बैंकों के साथ उपलब्ध है यह सुविधा?

यह सुविधा फिलहाल केवल Yes Bank और Axis Bank द्वारा जारी किए गए UPI हैंडल्स के लिए उपलब्ध है. लेकिन Paytm ने साफ किया है कि आने वाले समय में इसे अन्य बैंकिंग पार्टनर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा. यानी अगर आपका अकाउंट इन बैंकों से लिंक है तो आप आज ही नया UPI ID बना सकते हैं. बाकी बैंक वालों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

कैसे बनाएं अपना पर्सनल UPI ID?

इसके लिए सबसे पहले मोबाइल पर Paytm ऐप खोलें. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और ‘UPI Settings’ चुनें. फिर ‘Manage UPI ID’ पर जाएं. इसके बाद अपना पसंदीदा UPI ID चुनें और उसे प्राइमरी ID के तौर पर कन्फर्म करें. बस! अब आप Paytm पर अपनी नई पर्सनल ID से पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं वो भी बिना अपना नंबर शेयर किए.

Paytm ने एक साथ लॉन्च किए 7 और नए फीचर्स

Paytm की यह पहल सिर्फ प्राइवेसी तक सीमित नहीं है. कंपनी ने पेमेंट अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए 7 और फीचर्स पेश किए हैं. इनमें Hide/Unhide पेमेंट का विकल्प, हर महीने का खर्चा दिखाने वाला Summary, Receive Money और Scan & Pay के लिए होम स्क्रीन Widgets, Paytm UPI Lite के लिए Auto Top-up, UPI स्टेटमेंट PDF और Excel में डाउनलोड करने की सुविधा, सभी बैंक बैलेंस का एक ही जगह पर कंसॉलिडेटेड व्यू और UAE, सिंगापुर, फ्रांस और श्रीलंका जैसे देशों में इंटरनेशनल UPI सपोर्ट शामिल हैं.

कंपनी ने कहा है कि Paytm का यह नया फीचर न सिर्फ आपकी प्राइवेसी को बेहतर बनाता है, बल्कि आपको अपने डिजिटल लेन-देन पर ज्यादा कंट्रोल और पारदर्शिता भी देता है. जब बाकी कंपनियां सिर्फ पेमेंट की सुविधा दे रही हैं Paytm उन्हें सुरक्षित और स्मार्ट बना रहा है. अगर आप डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो ये फीचर आपके लिए Must Try है.

यह भी पढ़ें: IRCTC का धड़ाधड़ एक्शन, बंद हो रहे कई अकाउंट, फटाफट करें ये काम वर्ना बुक नहीं कर पाएंगे टिकट!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :